बिलासपुर रेल हादसे में मृतकों की संख्या छिपाने का आरोप: मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

Bilaspur Congress Protest: बिलासपुर रेल हादसे में मृतकों की संख्या छिपाने का आरोप, मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

बिलासपुर रेल हादसे में मृतकों की संख्या छिपाने का आरोप: मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

Bilaspur Congress Protest: बिलासपुर में शुक्रवार को कांग्रेस ने रेल प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में हुए रेल हादसे ने पूरे प्रदेश में सवाल खड़े कर दिए हैं, और इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान में एकत्र होकर प्रशासन की लापरवाही का विरोध किया। प्रदर्शन का माहौल शुरुआत से ही तीखा था और घटना से प्रभावित परिवारों के लिए न्याय की मांग लगातार उठती रही।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित: 20 जिलों में बने परीक्षा केंद्र, इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

हादसे में मौतों की संख्या छिपाने का आरोप

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि रेल हादसे में जितनी मौतें हुई हैं, उसकी सही जानकारी सामने नहीं लाई जा रही। उनका दावा है कि मृतकों की वास्तविक संख्या को प्रशासन की ओर से जानबूझकर कम बताया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि घायलों को समय पर इलाज नहीं मिला, और जिनका इलाज चल रहा है, उनके परिवारों को उचित सहायता नहीं पहुंच पाई है।

मुआवजा और नौकरी की मांग

प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। साथ ही कांग्रेस ने सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल और पर्याप्त वित्तीय मुआवजा (Compensation) देने की मांग की है। नेताओं ने कहा कि हादसे में घायल लोगों के इलाज में भी कई कमियां और पारदर्शिता की कमी रही है, जिससे पीड़ित परिवारों की परेशानियां बढ़ी हैं।

रेलवे जीएम ऑफिस का घेराव, तनाव बढ़ा

रामलीला मैदान में सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रैली की शक्ल में रेलवे जीएम (Railway GM) कार्यालय की ओर बढ़े। पुलिस पहले से भारी संख्या में तैनात थी, लेकिन भीड़ ने घेराव करने की कोशिश की तो स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। पुलिस ने बेरिकेड लगाकर भीड़ को रोकने की कोशिश की, जिससे माहौल और गरम हो गया।

कांग्रेस ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि यदि जल्द ही मृतक और घायल पीड़ितों के परिवारों को न्याय नहीं मिला, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि रेल प्रशासन को पारदर्शी जांच करानी होगी और मुआवजे की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी।

यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में युवक की सड़क हादसे में मौत: परिजनों ने 5 घंटे किया चक्का जाम, 20 लाख मुआवजा की मांग की

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article