कांग्रेस विधायक हादसे का शिकार: कुंभ जा रहे भाटापारा MLA की कार और ट्रक में भिड़ंत, इंद्र साव और उनके परिजन घायल

CG Congress MLA Accident: कांग्रेस विधायक हादसे का शिकार, कुंभ जा रहे भाटापारा MLA की कार और ट्रक में भिड़ंत, इंद्र साव और उनके परिजन घायल

CG Congress MLA Accident

CG Congress MLA Accident

CG Congress MLA Accident: छत्‍तीसगढ़ के भाटापारा कांग्रेस विधायक कुंभ स्‍नान करने के लिए जा रहे थे। तभी उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र के बहमनी थाना इलाके में हादसे का शिकार हो गए। कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इससे इंद्र साव और उनके परिजन घायल हो गए। जिन्‍हें सोनभद्र इलाके के अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1878356594549014878

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र साव (CG Congress MLA Accident) कुंभ स्‍नान करने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में उनकी कार और ट्रक के बीच में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। इस हादसे में विधायक और उनके परिजन घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

अस्‍पताल में परिजनों का इलाज जारी

CG Congress MLA Indra Sao

जानकारी मिली है कि इस हादसे में कांग्रेस विधायक (CG Congress MLA Accident) समेत उनका परिवार घायल हो गया। गनीमत यह रही कि एमएलए इंद साव बाल बाल बचे, उन्‍हें ज्‍यादा चोटें नहीं है। वहीं उनका परिवार घायल हो गया है। हादसे के बाद परिजनों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां परिजनों का इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में फिर बढ़े सीमेंट के दाम: कीमतों के विरोध में सांसद बृजमोहन ने PMO को लिखा पत्र, पीएम आवास निर्माण पर संकट

प्रयागराज के लिए निकले थे विधायक

जानकारी मिली है कि विधायक (CG Congress MLA Accident) अपने परिवार के साथ आज 12 जनवरी को बलरामपुर से प्रयागराज के लिए निकले थे। इस दौरान सोनभद्र में उनकी कार सुबह करीब 7 बजे हादसे का शिकार हो गई। विधायक इंद्र साव के द्वारा जानकारी दी गई कि उनके हाथ पर चोट है। उनके पीएसओं को गंभीर चोटें आई है। पत्नी और ससुराल वाले भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़: बंदेपारा-कोरणजेड के जंगजलों में क्रॉस फायरिंग, 3 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article