TS Singh Deo: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है।
हालांकि, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस बयान को नहीं सुनने की बात कही, लेकिन साथ ही 2028 में कांग्रेस की सरकार बनने का भरोसा भी जताया है।
भाजपा ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए महंत की बातों का मजाक भी उड़ाया। अब इस पर टीएस सिंहदेव का भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
हम सभी मिलकर लड़ेंगे 2028 का चुनाव: सिंहदेव
टीएस सिंहदेव ने कहा कि चरण दास महंत ने मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात की है। सरगुजा से बाबा बस्तर या कोई और, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और सीएलपी लीडर चरण दास महंत ही अगुवाई करेंगे। हम सभी मिलकर 2028 में चुनाव लड़ेंगे।
टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महंत ने कहा कि यहां से बाबा, बस्तर से कोई और और कहीं से कोई उम्मीदवार होगा।
कांग्रेस की परंपरा के अनुसार, पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और सीएलपी लीडर चरण दास महंत की है, और हम ही चुनाव की अगुवाई करेंगे। वे जहां भी गए, वहां उन्होंने कांग्रेस के साथियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया।
कमियों को सुधारेंगे: सिंहदेव
सिंहदेव ने आगे कहा कि पिछला चुनाव हम नहीं जीत पाए थे, जबकि मीडिया में यह अनुमान था कि कांग्रेस सरकार बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कहीं न कहीं कुछ कमियां रहीं होंगी, जिनको हम सुधारेंगे और 2028 में उसी तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे जैसे 2018 में लड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है – कांग्रेस की सरकार बनाना, और इसके लिए वे जो भी सहयोग दे सकते हैं, देंगे।
यह भी पढ़ें: CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा दवा खरीद घोटाला! ACB-EOW ने इन तीन IAS अफसरों को भेजा समन, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें: CG News: एडीजी से डीजी पद पर प्रमोट हुए जीपी सिंह, डीपीसी की बैठक में की गई अनुशंसा