Online examinations।रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रदेश के सभी कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2021-22 फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन ही होगी इसे लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही छात्रों की कक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित होगी। वहीं शैक्षणिक-अशैक्षणिक अमले एक-तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहेगा। बता दें कि कोरोना मामलों में कमी आने के बाद कॉलेजों को फिर से शुरू कर दिया गया था, ऑफलाइन परीक्षा पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के डर से प्रदेश में फिर एक बार सभी कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2021-22 फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने का फैसला किया गया है।
प्रदेश में कोरोना का कहर
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 6,015 मरीज मिले हैं। जिसके बाद कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,44,075 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में 191 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 4445 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों की मृत्यु हुई है।