CG Collage News : 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे कॉलेज, परीक्षाएं भी होंगी ऑफलाइन, आदेश जारी

CG Collage News : 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे कॉलेज, परीक्षाएं भी होंगी ऑफलाइन, आदेश जारी cg-collage-news-colleges-will-open-with-100-capacity-examinations-will-also-be-offline-order-issued

CG Collage News : 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे कॉलेज, परीक्षाएं भी होंगी ऑफलाइन, आदेश जारी

रायपुर। प्रदेश में अब कॉलेजों का पूरी तरह से खोल दिया गया है। सोमवार यानि 20 दिसंबर से 100% क्षमता के साथ कॉलेज खोलने के आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। ये आदेश निजी व शासकीय दोनों संस्थानों पर लागू होगा। इतना ही नहीं परीक्षाएं भी ऑफलाइन ही होंगी।

अब कॉलेज आकर करनी होगी पढ़ाई
20 दिसंबर से सौ फीसदी क्षमता के साथ कॉलेज-यूनिवर्सिटी खोलने के आदेश के बाद अब विद्यार्थियों को कॉलेज जाकर ही पढ़ाई करनी होगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें यह आदेश निजी व शासकीय दोनों संस्थानों पर लागू होगा। उच्च शिक्षा विभाग से जारी आदेश के मुताबिक परीक्षाएं भी ऑफ़लाइन होंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article