CG Coldrif Syrup Ban: एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में भी ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर बैन, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

CG Coldrif Syrup Ban; राजस्थान और एमपी में बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर छत्तीसगढ़ में भी बैन लगा दिया गया है। सिरप में खतरनाक रसायन DEG पाया गया।

CG Coldrif Syrup Ban

CG Coldrif Syrup Ban

CG Coldrif Syrup Ban: देशभर में चर्चा में आया ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप अब छत्तीसगढ़ में भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में इस सिरप को पीने के बाद 12 बच्चों की मौत की खबरों ने देश को झकझोर दिया है। इसके चलते तमिलनाडु स्थित निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा की इस कफ सिरप पर सवाल उठने लगे हैं। जांच में सिरप में जानलेवा रसायन डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की अत्यधिक मात्रा पाई गई है, जो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है।

बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश और राजस्थान से आई बच्चों की मौत की खबरों के बाद पूरे देश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। तमिलनाडु और मध्यप्रदेश सरकार ने इस पर तत्काल बैन लगा दिया है। वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य में इसे प्रतिबंधित करने का फैसला किया है, भले ही फिलहाल राज्य में इस सिरप की सप्लाई नहीं पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि लोगों में भ्रम और भय की स्थिति न बने, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कोल्ड्रिफ की तस्वीर

हालांकि छत्तीसगढ़ में इस सिरप की सप्लाई या कोई स्टॉक सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर सिरप की तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं। इसके चलते अभिभावकों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। खासतौर पर छोटे बच्चों के माता-पिता इस खबर के बाद बेहद सतर्क हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सख्ती

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि भले ही छत्तीसगढ़ में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री नहीं हो रही, फिर भी बाजार में इसकी किसी भी संभावित मौजूदगी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। मेडिकल स्टोर्स और थोक विक्रेताओं की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।

क्या है डाइएथिलीन ग्लाइकॉल और क्यों है यह खतरनाक?

कोल्ड्रिफ कफ सिरप में पाए गए डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) को एक औद्योगिक सॉल्वेंट माना जाता है, जो शरीर के अंगों पर घातक असर डालता है। यह विशेष रूप से बच्चों में किडनी फेलियर और अन्य जानलेवा स्थितियों को जन्म दे सकता है। इससे पहले भी देश और दुनिया में DEG युक्त सिरप के कारण बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:  Mahtari Vandan Yojana : महिलाओं को बड़ी सौगात, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी की 20वीं किश्त

सिरप बनाने वाली कंपनी पर सख्ती संभव

कोल्ड्रिफ कफ सिरप का निर्माण तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले स्थित श्रीसन फार्मा द्वारा किया जाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस सिरप के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है और कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार धीमी, कई जिलों के लिए आज यलो अलर्ट जारी, जानिए पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article