CG Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बढ़ा.. 3 दिन तक शीतलहर जारी, फिर बढ़ेगा तापमान; रायपुर का मौसम साफ

CG Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक शीतलहर की संभावना, कई जिलों के तापमान में गिरावट। इसके बाद दो से तीन डिग्री तक गर्माहट लौट सकती है।

CG Cold Wave Alert

CG Cold Wave Alert

CG Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जिसके बाद अगले दो दिनों में रात के तापमान में लगभग 2–3°C की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि इस दौरान उत्तर और मध्य जिलों में शीतलहर जारी रहने का अनुमान है।

जगदलपुर सबसे गर्म और अंबिकापुर सबसे ठंडा

cg WEATHER

प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2°C जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 06.2°C तक गिर गया, जो इस सीजन की सबसे सर्द रातों में शामिल है। दुर्ग और रायपुर सहित मैदानी हिस्सों में भी रात का तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड हुआ है।

कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

16 से 18 नवंबर तक भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी क्षेत्र में शीतलहर की संभावना है। इससे बादलों की अनुपस्थिति तथा उत्तर भारत से आने वाली तेज सर्द हवाएं ठंड को और बढ़ा सकती हैं।

publive-image

रायपुर में रहेगा साफ और शुष्क मौसम

राजधानी रायपुर में 17 नवंबर को आसमान साफ रहने का अनुमान है। दिन का तापमान लगभग 28°C और रात का तापमान करीब 13°C के आसपास रहने का पूर्वानुमान है, जिससे सुबह और शाम ठंड बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें:  CG Dhan Kharidi ESMA Action: धान खरीदी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, 4 समिति प्रबंधक निलंबित, 50 पर FIR दर्ज

सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कमी बनी समस्या

बलौदाबाजार, पेंड्रा और अंबिकापुर में लोग सुबह-शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन कई सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय नागरिक प्रशासन से अधिक अलाव स्थल उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

publive-image

बस्तर में बीमारी का खतरा, ग्रामीणों ने बढ़ाई सावधानी

दक्षिण छत्तीसगढ़, विशेषकर सुकमा और दंतेवाड़ा क्षेत्र में मौसम विशेषज्ञों ने ठंड और नमी के कारण मलेरिया जैसी बीमारियों के सक्रिय होने का जोखिम बताया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सतर्कता, गर्म कपड़ों का उपयोग और साफ-सफाई की अपील की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: महमंद तालाब में नहाने पहुंचे चार छात्र डूबे, दो की मौत, दो को समय रहते SDRF ने बचाया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article