CG Coal Scam Case: कोयला घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता की 50 करोड़ की संपत्ति हुई अटैच

CG Coal Scam News ED Raid: छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में ED ने सूर्यकांत तिवारी की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। जानें पूरी खबर।

CG Coal Scam Case

CG Coal Scam Case: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी और अन्य आरोपियों की 100 से अधिक चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 49.73 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।  

कोयला वसूली घोटाला  

ED के अनुसार, सूर्यकांत तिवारी और उनके सहयोगियों ने छत्तीसगढ़ में कोयला ट्रांसपोर्टरों से अवैध रूप से वसूली की थी। जांच में पता चला कि 2020 से 2022 के बीच प्रति टन कोयले पर 26 रुपये की वसूली (CG Coal Scam Case) की गई, जिससे 540 करोड़ रुपये की आय हुई। 

ED ने ट्वीट कर दी जानकारी

ईडी ने अपने ट्वीट में कहा, ईडी रायपुर ने अवैध कोयला लेवी घोटाले से संबंधित मामले में सूर्यकांत तिवारी और अन्य से संबंधित पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 30/01/2025 तक बैंक बैलेंस, वाहन, नकदी, आभूषण और जमीन सहित कुल 49.73 करोड़ रुपये की 100 से अधिक चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

ed tweet

अवैध धन का चुनावी इस्तेमाल  

ED ने बताया कि इस धन का इस्तेमाल सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने के साथ-साथ चुनावों में भी किया गया था। इसके अलावा, इस धन का इस्तेमाल विभिन्न संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए भी किया गया।  

अन्य आरोपी और संपत्तियां  

ED ने पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी सौम्या चौरसिया और कई अन्य राजनेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों से संबंधित 55.37 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी कुर्क की हैं। इन संपत्तियों में आईएएस अधिकारी रानू साहू, समीर बिश्नोई और अन्य शामिल हैं। अब तक ED ने 270 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।  

क्या है कोयला घोटाला मामला?  

छत्तीसगढ़ में कथित 500 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में लेवी वसूली का मामला ED की रेड में सामने आया था। आरोप है कि कोयला परिवहन के दौरान कोयला व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था।

खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने इसके लिए 15 जुलाई 2020 को आदेश जारी किया था। इसके लिए सिंडिकेट के जानवर को मारा गया। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को पूरे मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा था। मामले में अभी जांच जारी है और आगे और कार्रवाई की संभावना व्यक्त की जा रही है।

CG Dhan Kharidi Record: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का नया कीर्तिमान, 149.25 लाख टन की हुई खरीदी, ये जिला रहा सबसे आगे

CG Coal Scam Case

CG Coal Scam Case: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी और अन्य आरोपियों की 100 से अधिक चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 49.73 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पढे़ं पूरी खबर..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article