रायपुर। CG CM’s statement on Rahul Gandhi मानहानि मामले में सूरत सेशंस कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा का फैसला सुनाते हुए जमानत दिए जाने का फैसला भी सुनाया है। वहीं राहुल गांधी पर इस तरह के आरोपो के चलते कांग्रेस नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। देशभर में कांग्रेस नेता इसपर बयान दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस संबंध में बयान दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “कहाँ आसान होता है ‘न्याय’ के लिए लड़ना.. हमारे पौराणिक ग्रंथ अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश हैं, वही जीवनमार्ग है. देश की आज़ादी का संघर्ष भी उसी जीवनमार्ग से गुजरा है. आदरणीय @RahulGandhi जी का जीवनमार्ग भी वही है. तानाशाह सामने हैं तो क्या? जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं..।
कहाँ आसान होता है ‘न्याय’ के लिए लड़ना..
हमारे पौराणिक ग्रंथ अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश हैं, वही जीवनमार्ग है.
देश की आज़ादी का संघर्ष भी उसी जीवनमार्ग से गुजरा है.
आदरणीय @RahulGandhi जी का जीवनमार्ग भी वही है.
तानाशाह सामने हैं तो क्या?
जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं.. pic.twitter.com/F1B05s6iTz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2023
बात दें कि राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के बाद विरोध करते हु ेकांग्रेस पार्टी ने रायपुर में सत्याग्रह किया पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में सत्याग्रह हुआ, जिसमें तमाम कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस नेता शामिल हुए। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा केंद्र सरकार का तानाशाह रवैया है हम बीजेपी से डरने वाले नहीं हमारी लड़ाई जारी रहेगी मोदी-अडानी के खिलाफ अगर कुछ बोलो तो हम देशद्रोही हो जाते हैं।