CM Sai In Delhi: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudeo Sai) ने मंगलवार को संसद भवन (Parliament House) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को 1 नवंबर 2025 को रायपुर (Raipur) में होने वाले अमृत रजत महोत्सव (Amrit Rajat Mahotsav) में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ का यह आयोजन ऐतिहासिक होगा और प्रधानमंत्री की उपस्थिति इसकी गरिमा को और बढ़ाएगी।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को राज्य के दीर्घकालिक विकास की योजना ‘अंजोर विज़न @2047’ (Anjor Vision @2047) के बारे में जानकारी दी। इस दस्तावेज़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, नवाचार, पर्यावरण और उद्योग जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि यह पहल विकसित भारत (Developed India) के सपने को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।
जन विश्वास विधेयक और राजधानी क्षेत्र का स्मार्ट विकास
सीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार ने जन विश्वास विधेयक 2025 (Jan Vishwas Bill 2025) पारित किया है, जो केंद्र सरकार के जन विश्वास अधिनियम 2023 (Jan Vishwas Act 2023) से प्रेरित है। इससे आम लोगों की न्याय प्रणाली तक पहुंच आसान हुई है। इसके साथ ही राजधानी नवा रायपुर (Nava Raipur) के विकास के लिए गठित SCRDA (Chhattisgarh State Capital Region Development Authority) की जानकारी भी साझा की गई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 (Industrial Policy 2024-30) के तहत 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 84 कंपनियों ने नवंबर 2024 से जुलाई 2025 तक रुचि दिखाई है। सेमीकंडक्टर यूनिट (Semiconductor Unit) और AI डेटा सेंटर (AI Data Center) जैसी परियोजनाएं नवा रायपुर में शुरू हो चुकी हैं। टेक्सटाइल, फार्मा, रेडीमेड गारमेंट और IT सेवाओं को राज्य में प्राथमिकता दी जा रही है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज संसद भवन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सौजन्य मुलाकात की और 1 नवंबर 2025 को रायपुर में आयोजित 'अमृत रजत महोत्सव' में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के… pic.twitter.com/yawMFW9eVu
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 1, 2025
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई परियोजनाएं
शिक्षा सुधार की दिशा में सरकार शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) पर काम कर रही है। दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों में डिजिटल संसाधनों की मदद से शिक्षा को बेहतर किया जा रहा है। वहीं, मेडिसिटी (Medicity) और एडु सिटी (EduCity) जैसी परियोजनाओं से रायपुर को मेडिकल और शैक्षणिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सीएम साय ने प्रधानमंत्री को बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही पुनर्वास योजनाओं के कारण कई नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार और सड़कों के विकास ने इन क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है और शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशन विवाद गहराया: शिकायत दिल्ली तक पहुंची, वेंडर और एसोसिएशन आमने-सामने