CM साय ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, तीन नए चेहरे हो सकते हैं शामिल!

CG Cabinet Expansion: CM साय ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, तीन नए चेहरे हो सकते हैं शामिल!

CG Cabinet Expansion

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ की सियासत में आज शाम एक अहम हलचल देखने को मिली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने राजभवन जाकर राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) से शिष्टाचार मुलाकात की। आधिकारिक तौर पर बताया गया कि यह मुलाकात राज्यहित से जुड़े मुद्दों पर थी, लेकिन इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

राज्यपाल रमेन डेका जुलाई के पहले सप्ताह में विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री की यह मुलाकात कई सवाल खड़े कर रही है। सूत्रों की मानें तो राज्यपाल की विदेश यात्रा से पहले राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला लेना चाहती है, ताकि राज्यपाल की मंजूरी में कोई अड़चन न आए।

यह भी पढ़ें: कोरबा में चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला: 3 जवान घायल, 1 आरक्षक जंगल में 5 घंटे बाद मिला बेसुध

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में इस वक्त दो मंत्री पद खाली हैं। इसके अलावा अगर हरियाणा फार्मूला लागू किया गया तो एक और मंत्री पद जोड़ा जा सकता है। ऐसे में कुल तीन नए चेहरों के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। हरियाणा फार्मूला के तहत जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में बदलाव होता है।

सत्ता और संगठन में विस्तार की सुगबुगाहट

विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता और संगठन में विस्तार की बातें लंबे समय से चल रही हैं। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री साय (CM Sai) ने राज्यपाल के साथ इस विषय पर कोई सीधी चर्चा की या नहीं, यह साफ नहीं है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

भाजपा में नामों पर मंथन

बताया जा रहा है कि भाजपा (BJP) संगठन ने संभावित नए मंत्रियों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है। जिन क्षेत्रों को अब तक प्रतिनिधित्व नहीं मिला, वहां से नए चेहरे लाने की तैयारी है। साथ ही महिला और युवा नेताओं को भी मौका देने पर विचार चल रहा है।

विपक्ष की नजर भी टिकी

कांग्रेस (Congress) समेत विपक्ष भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। विपक्ष लगातार सरकार पर मंत्रिमंडल में खाली पदों को लेकर सवाल उठा रहा है। विपक्ष का तर्क है कि मंत्रिमंडल में सभी पदों को भरकर ही सरकार जनहित के काम तेजी से कर सकती है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में चोरी: पीसीसी चीफ दीपक बैज का आईफोन गायब, NSUI कार्यकारिणी की ले रहे थे बैठक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article