CG Cabinet Meeting: PM आवास और नक्‍सल मोर्चे को लेकर CM साय करेंगे मंत्रियों से चर्चा, विभागों के बजट पर मंथन

Chhattisgarh Cabinet Meeting 2025 Update; छत्तीसगढ़ सरकार की साय कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल गुरुवार को महानदी भवन, मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे

CG Cabinet Meeting

CG Cabinet Meeting

CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार की साय कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल गुरुवार को महानदी भवन, मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CG Cabinet Meeting) करेंगे। नए वित्तीय वर्ष की यह पहली कैबिनेट बैठक है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़े निर्णय हो सकते हैं।

बैठक में नक्सल मोर्चे पर रणनीति तैयार की जाएगी। बस्तर (CG Cabinet Meeting) समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। वहीं विभागीय बजट आवंटन को लेकर भी विमर्श किया जाएगा। नए वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न विभागों के बजट पर मंथन किया जाएगा।

Chhattisgarh Cabinet Meeting

पीएम आवास को लेकर हो सकता है बड़ा निर्णय

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में प्रदेश में बड़ा लाभ ग्रामीणों (CG Cabinet Meeting) को मिल सकता है। हाल ही में स्वीकृत हुए आवासों के क्रियान्वयन को लेकर भी बैठक में चर्चा की जा सकती है। इसी के साथ ही मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति, राज्य सूचना आयोग के प्रमुख पद पर नियुक्ति को लेकर फैसला हो सकता है।

बस्‍तर को लेकर हो सकता है बड़ा निर्णय

17 अप्रैल की कैबिनेट की बैठक (CG Cabinet Meeting) से पहले आज 16 अप्रैल को बस्‍तर को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में बस्‍तर के पर्यटन, मिलेट्स समेत अन्‍य विकासात्‍मक परियोजनाओं को लेकर चर्चा की गई है। इन सबको लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा के बाद निर्णय हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: कवर्धा कलेक्‍ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी: कलेक्‍टर को मेल में लिखा- 2.30 बजे आरडीएक्‍स से कार्यालय उड़ा देंगे

तैयारियां पूरी, सभी मंत्रियों को अलर्ट

सूत्रों के अनुसार, सभी मंत्रियों को दोपहर 12:00 बजे तक मंत्रालय (CG Cabinet Meeting) पहुँचने का निर्देश दिया गया है। बजट सत्र के बाद होने वाली यह पहली कैबिनेट बैठक है, इसलिए इसे काफी अहम माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Honda का नया स्कूटर लॉन्च, स्मार्ट Key, बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article