CG CM letter to Collector : भृत्य को नौकरी पर रखने के लिए सीएम ने लिखा पत्र, जांच की तो सच आया सामने

CG CM letter to Collector : भृत्य को नौकरी पर रखने के लिए सीएम ने लिखा पत्र, जांच की तो सच आया सामने

जांजगीर-चांपा। भृत्य को नौकरी के हटाने पर सीएम भूपेश बघेल नाराज हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पत्र लिखकर भृत्य को वापस नौकरी पर रखे जाने की बात कही है। जैसे ही यह पत्र कलेक्टर को मिला तो उन्होंने इसकी जांच कराई।

बता दें कि यह मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा का है। जहां भृत्य के लए नौकरी पर रखने के लिए एक नाराजगी भरा पत्र मिला। पत्र में लिखा गया है कि नौकरी से निकाले गए भृत्य को तत्काल नौकरी पर लिया जाए। यह पत्र मिलते ही अफसर हैरान हो गए। जब इस पत्र की जांच की गई गई तो पत्र पूरी तरह फर्जी निकला। जांच में पता चला सीएम के नाम किसी और ने फर्जी पत्र लिखा है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल के नाम से एक लेटर कलेक्टर के पीए के पास पहुंचा है। जो समग्र शिक्षा के जिला मिशन संचालक के नाम से है। जब जांजगीर-चांपा कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने उसे देखा तो पत्र के आखिरी में सादर लिखने पर कलेक्टर को शक हुआ। तत्काल कलेक्टर ने फर्जी पत्र की जांच पुलिस को सौंपी है।

https://fb.watch/hHMvCd1hwH/

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article