CG CM भूपेश बघेल की नई कार और नंबर हुआ वायरल, जानिए क्या कहा ज्योतिषाचार्य ने

CG CM भूपेश बघेल की नई कार और नंबर हुआ वायरल, जानिए क्या कहा ज्योतिषाचार्य ने,

CG CM भूपेश बघेल की नई कार और नंबर हुआ वायरल, जानिए क्या कहा ज्योतिषाचार्य ने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश के काफिले में शुक्रवार 3 फरवरी को नई गाड़ी शामिल हो हई है। नई कार उनके घर आने के बाद से ही कार और कार का नंबर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को ही सीएम भूपेश बघेल की शादी की सालगिरह भी है, जिले लेकर सीएम बघेल की नई कार को लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी है।

जो भी हो, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अपनी नई कार फॉर्च्यूनर से चलेंगे। इस कार का RTO नंबर CG02BB0023 है। कार के इस नंबर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस नंबर के खास मायने हैं। कार के नंबर में BB का मतलब भूपेश बघेल और 0023 का मतलब सत्ता में 2023 में फिर से वापसी को माना जा रहा है।

publive-image

वहीं ज्योतिषाचार्य पीएस त्रिपाठी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन 23/08/1961 को है, जिसका मूलांक 5, भाग्यांक 3 है। इसके तहत गाड़ी का नंबर 0023 है। 5 नंबर का आर्थ बुध का है, जो उनके लिए बड़ा लकी रहेगा।

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम भूपेश बघेल ने अपनी शादी की सालगिरह पर ट्विटर पर धर्मपत्नी के साथ एक फोटो किया शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि - और क्या देखने को बाकी है ‘आप से दिल लगा के देख लिया’।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article