CG CM Became Grandfather : सीजी सीएम भूपेश बघेल बने दादा, चेहरे पर आई मुस्कान

CG CM Became Grandfather : सीजी सीएम भूपेश बघेल बने दादा, चेहरे पर आई मुस्कान cg-CM became-grandfather-cg-cm-bhupesh-baghel-became-grandfather-smile-on-his-face-pds

CG CM Became Grandfather : सीजी सीएम भूपेश बघेल बने दादा, चेहरे पर आई मुस्कान

रायपुर।  CG CM Became Grandfather छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को नए साल पर एक बड़ा तोहफा मिला है। जी हां सीएम की पुत्र वधू ने पुत्र को जन्म दिया है। सीएम भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। अस्पताल में जैसे ही उनके हाथों में नाती आता उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। इस्पात नगरी भिलाई के एक निजी चिकित्सालय में उनकी बहू ने मंगलवार को पुत्र को जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल की बहू ख्याति ने भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में आज सुबह करीबन 10 बजे बेटे को जन्म दिया है। डॉ. नम्रता की निगरानी में मां-बेटे की देखभाल की जा रही है। बता दें कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की बीते साल 6 फरवरी को ख्याति वर्मा से शादी हुई थी।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1610147769016254464

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article