रायपुर :छत्तीसगढ़ राज्य में 16 जून स्कूल खुलते ही सफाई कर्मचारियों cleaning staff की हड़ताल से स्कूल प्रशासन में हड़कंप CG Cleaning Staff Strike मच गया है।बता दें स्कूल सफाईकर्मियों की नियमितीकरण को लेकर हड़ताल जारी है।वहीं अपनी मांगो को लेकर कर्मचारी अलग-अलग तरीके से विरोध जाहिर कर रहे हैं।जिसमें जल समाधि लेने की बात भी शामिल है।गौरतलब हो कि सफाईकर्मियों की नियमितीकरण को लेकर 7 मार्च से हड़ताल जारी है।इससे पहले कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की थी।
कर्मचारी संघ का आरोप
कर्मचारी संघ का कहना है कि इनकी मांगे 11 वर्षो से लंबित हैं। कोई भी सरकार इनकी नहीं सुन रही है। ऐसे में हड़ताल ही एकमात्र विकल्प बच जाता है।संघ द्वारा बताया गया कि 5 अक्टूबर 2021 को संघ की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव ने एक कमेटी गठित की गई थी। इसे लेकर संघ और कमेटी के मध्य दो बैठक होने के बाद भी किसी प्रकार का लिखित में जवाब नहीं आने के कारण कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है। इन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र प्रमुख के द्वारा संघ की मांगों को शामिल किया गया था। परंतु आज तक मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
तीन चरणों में आंदोलन की रणनीति
संघ ने बताया कि मुख्यमंत्री ,मंत्री, विधायक,कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी सभी से मुलाकात के लिए पत्र लिखे जाने के बाद भी मिलने के लिए समय नहीं दिया गया। इसलिए कर्मचारी ने संघ तीन चरणों में आंदोलन की रणनीति बनाई है।
प्रथम चरण 16 जून से 22 जून तक ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दूसरे चरण 23 जून से 4 जुलाई तक जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
तीसरे चरण में ज्ञापन सौंपने के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
संघ की प्रमुख मांग- अंशकालीन से पूर्णकालिक किया जाए
संघ की प्रमुख मांग है कि इन्हें अंशकालीन नियुक्ति से मुक्त कर पूर्णकालीन किया जाए।
नियमितीकरण की मांग को लेकर संघ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच माथापच्ची जारी है।अब देखना होगा की सीएम भूपेश इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।CG School Cleaning Staff Strike