ईसाई-आदिवासी समाज में टकराव: शव दफनाने की बात को लेकर दो समुदाय में जमकर बरसे लाठी डंडे, 8 ग्रामीण घायल

Chhattisgarh Jagdalpur Christian Dispute छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा गरम है। आदिवासी समुदाय के लोग तेजी से ईसाई समुदाय में कन्‍वर्ट हो रहे हैं।

CG Christian Adivasi Dispute

CG Christian Adivasi Dispute

CG Christian Adivasi Dispute: छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा गरम है। आदिवासी समुदाय के लोग तेजी से ईसाई समुदाय में कन्‍वर्ट हो रहे हैं। इस मामले को लेकर आए दिन विवाद की घटनाएं सामने आती रहती हैं। आज 30 दिसंबर को जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले में ईसाई समुदाय की महिला की मौत के बाद शव को दफनाने को लेकर जमकर विवाद हो गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1873688940131315985

विवाद इतना बढ़ गया कि ईसाई-आदिवासी समुदाय (CG Christian Adivasi Dispute) के बीच जमकर लाठी-डंडे बरसे। इसमें करीब 8 लोग घायल हो गए। जिसमें बड़ेबोदल गांव सरपंच गंगाराम भी शामिल हैं। इस घटना के बाद गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। साथ ही 5 लोगों को अरेस्‍ट किया गया है।

बीच-बचाव क लिए पहुंचे सरपंच घायल

दो समुदाय के बीच हुई मारपीट की घटना को शांत कराने के लिए गांव के सरपंच भी पहुंचे। इस दौरान मारपीट में वह भी चपेट में आ गए और घायल हो गए। लोगों ने उनसे भी मारपीट की। सभी घायलों को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: दुबई में 91 की उम्र में आशा भोसले की गजब परफॉर्मेंस, गाया हुसन तेरा तौबा तौबा गाना किया डांस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article