Mahadev Betting App Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है। सीबीआई की एफआईआर में बघेल का नाम आरोपी नंबर 6 के रूप में दर्ज किया गया है। इस मामले में कुल 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, असीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा और भीम सिंह शामिल हैं।
सीबीआई को शक है कि भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल के दौरान महादेव एप को संरक्षण दिया था। आरोप है कि इस बदले में उन्हें 508 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी दी गई थी। हालांकि, बघेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।
यह भी पढ़ें: भिलाई में डायल 112 के आरक्षक और ड्राइवर ने छिपाया गांजा: छापा मारने पहुंची टीम की बिगड़ी नीयत, दोनों आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया
महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुर्ग के भिलाई के रहने वाले हैं। इस एप का संचालन दुबई से किया जाता है और भारत में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
छत्तीसगढ़ में इस एफआईआर के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। भूपेश बघेल ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है।
भूपेश बघेल से जल्द पूछताछ कर सकती है सीबीआई
विपक्ष का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे सजा दी जानी चाहिए। वहीं, सीबीआई जल्द ही इस मामले में भूपेश बघेल से पूछताछ कर सकती है।
अब इस केस को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि कांग्रेस ने इसे बदले की राजनीति करार दिया है। जांच के नतीजे क्या होंगे, यह आने वाले समय में साफ होगा।
सीबीआई ने बघेल के घर पर की थी छापेमारी
पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई भारतीय सेवा अफसरों के ठिकाने भी शामिल थे। वहीं अब सीबीआई ने भूपेश बघेल का नाम एफआईआर में दर्ज करते हुए आरोपी बनाया है।
यह भी पढ़ें: बीजापुर के रेसिडेंशियल स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत: कांग्रेस ने की जांच समिति गठित, परिजनों ने लगाया है ये आरोप