CG Cabinet Meeting Update: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज 30 अप्रैल को मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक (CG Cabinet Meeting Update) आयोजित की गई। बैठक में कई अहम निर्णय सरकार के द्वारा लिए गए। इनमें ग्रामीण परिवहन सेवा, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा, विशेष श्रेणी के किसानों को योजना का लाभ और शिक्षकों का समायोजन शामिल है।
इसी के साथ ही प्रदेश में अपनी सेवा समाप्ति की बाद आंदोलन कर रहे बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की आखिरकार जीत हो गई है। उनका आंदोलन सार्थक रहा। सरकार ने उनके लिए भी बड़ा फैसला लिया है। उनका समायोजन सहायक शिक्षक प्रयोगशाला में किया गया है।
गांव में विकसित होगी मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना
राज्य के दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना शुरू की जाएगी।
योजना के तहत 18 से 42 सीट क्षमता वाले हल्के/मध्यम मोटरयान को अनुमति दी जाएगी।
स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता (CG Cabinet Meeting Update) मिलेगी, खासकर अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाएं, नक्सल प्रभावित।
प्रथम तीन वर्षों तक मासिक कर में पूरी छूट मिलेगी।
सरकार की ओर से प्रथम वर्ष 26 रुपए/किमी, द्वितीय वर्ष 24 रुपए/किमी, और तृतीय वर्ष 22 रुपए/किमी की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
दृष्टिहीन, बौद्धिक दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक, एड्स मरीज और उनके एक सहयोगी को पूरी किराया छूट तथा नक्सल प्रभावितों को आधा किराया देना होगा।
NIELIT केंद्र की स्थापना से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा
नवा रायपुर अटल नगर में स्टेट ऑफ आर्ट NIELIT सेंटर की स्थापना के लिए केंद्र को 10.023 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है।
इससे राज्य में डिजिटल कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और आईटी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।
यह केंद्र प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप के द्वार खोलेगा।
कृषक उन्नति योजना का दायरा बढ़ा
कैबिनेट ने रेगहा, बटाई, लीज और डुबान क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को भी कृषक उन्नति योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।
अब इन श्रेणी के किसानों को भी आदान सहायता राशि मिलेगी, यदि उन्होंने खरीफ में सहकारी समितियों के माध्यम से धान या धान बीज बेचा हो।
ये खबर भी पढ़ें: CG Bharatmala Project Scam: छत्तीसगढ़ में जमीन अधिग्रहण मामले में EOW का छापा, दशमेश बिल्डर्स के ठिकानों पर जांच जारी
2621 बी.एड. शिक्षकों की होगी बहाली
बता दें कि पिछले साल सीधी भर्ती 2023 के तहत भर्ती (CG Cabinet Meeting Update) होने वाले प्राइमरी के सहायक शिक्षकों को हटा दिया गया था। इनकी नियुक्ति बीएड डिग्री के साथ प्राइमरी स्कूलों में की गई थी। इस पर आपत्ति के बाद इनको हटाने के आदेश कोर्ट ने दिए थे। इसके बाद बहाली के लिए शिक्षकों ने आंदोलन किया था। इसी के तहत सरकार ने बर्खास्त 2621 सहायक शिक्षकों को की बहाली का फैसला लिया है। इनकी नियुक्ति सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर की जाएगी।
समायोजन राज्य के 4422 रिक्त पदों में किया जाएगा, जो गैर-विज्ञापित हैं।
अर्हता पूरी न करने वाले शिक्षकों को 3 वर्षों की छूट और SCERT के माध्यम से 2 माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
OBC वर्ग के 355 शेष अभ्यर्थियों के लिए सांख्येत्तर पद सृजित किए जाएंगे।
समायोजन में प्राथमिकता अनुसूचित क्षेत्रों, फिर सीमावर्ती, और अंत में अन्य जिलों को दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: B.Ed. Teachers Adjustment: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त 2621 सहायक शिक्षकों को फिर से नौकरी देगी सरकार, कैबिनेट का फैसला