हाइलाइट्स
-
केदार कश्यप को बनाया संसदीय कार्यमंत्री
-
विधानसभा में 22 जुलाई से होगा मानसून सत्र
-
कैबिनेट विस्तार फिलहाल टाल दिया गया
CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ सरकार में सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से कैबिनेट में दो मंत्री पद खाली हो गए थे। तभी से कैबिनेट विस्तार को लेकर छत्तीसगढ़ में चर्चाएं तेज हो गई थी।
वहीं अब साय सरकार ने वन मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री बना दिया है। इसके बाद फिलहाल कैबिनेट का विस्तार टल गया है।
इसको लेकर छत्तीसगढ़ (CG Cabinet Expansion) शासन ने आदेश जारी किया है। वन मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है। केदार कश्यप को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है।
22 जुलाई से मानसून सत्र
मंत्रिमंडल के मेरे साथी श्री केदार कश्यप जी को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के वर्तमान दायित्वों के साथ संसदीय कार्य विभाग का प्रभार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।@KedarKashyapBJP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 11, 2024
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG Cabinet Expansion) में 22 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र की शुरुआत से पहले छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की चर्चा की जा रही थी, लेकिन वन मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्यमंत्री बनाए जाने के बाद अब कैबिनेट के विस्तार को टाल दिया गया है।
बता दें कि सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री (CG Cabinet Expansion) पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सरकार के 13 कैबिनेट के सेटअप में 2 मंत्री के पद खाली हैं।