रायपुर: आज पेश होगा साय सरकार का दूसरा बजट, वित्तमंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट, दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में पेश करेंगे बजट, रोजगार, शिक्षा और हेल्थ पर राहत की उम्मीद, 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है बजट, बजट में छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर होगा रोडमैप, हर वर्ग को साधने होगी सरकार की कोशिश.