CG Budget Proposal Meeting: वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ मंत्री केदार कश्यप ने की बैठक, इन मुद्दों पर दिया जोर

CG Budget Proposal Meeting: वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री केदार कश्यप ने विभागीय बजट प्रस्ताव पर चर्चा की। जानें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए क्या हैं योजनाएं।

CG Budget Proposal Meeting

CG Budget Proposal Meeting: वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने आज महानदी भवन में विभागीय बजट प्रस्तावों पर चर्चा की। इस बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभागों के बजट पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों को अंतिम रूप देना था, ताकि विभागीय विकास कार्यों को गति मिल सके।  

विभाग के आला-अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव सी.आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो और कौशल विकास सचिव एस. भारतीदासन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। विभागीय अधिकारियों ने बजट आवश्यकताओं और प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।  

ये भी पढ़ें: Dhamtari Nagar Nikay Result: 7 निर्दलियों को हराकर जीते BJP के रामू रोहरा, यहां रद्द हुआ था कांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन

इन मुद्दों पर दिया विशेष ध्यान

चर्चा के दौरान बजट आवंटन, नई योजनाओं और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जोर देकर कहा कि बजट का उद्देश्य जनकल्याण और सतत विकास सुनिश्चित करना है।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सहकारिता और कौशल विकास के क्षेत्र में नई पहलों से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस बैठक के माध्यम से विभागीय योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।  

ये भी पढ़ें:  Raigarh Nagariya Nikay Result: चाय बेचने वाले जीववर्धन चौहान बने रायगढ़ के महापौर, बोले- ‘चाय वाला था, चाय वाला रहूंगा’

ये भी पढ़ें:  CG Liquor Shop Closed: 15 दिन तक इन जगहों पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश, जानें कारण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article