Budget Economic Survey: छत्‍तीसगढ़ की GSDP राष्‍ट्रीय वृद्धि दर से कहीं ज्‍यादा, प्रति व्‍यक्ति आय में भी बढ़ोतरी

Chhattisgarh Budget Economic Survey 2025 Report Update. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उत्साहजनक आर्थिक प्रगति देखी

Budget Economic Survey

Budget Economic Survey

Budget Economic Survey: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उत्साहजनक आर्थिक प्रगति देखी जा रही है और राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की GSDP 2023-24 में 3,06,712 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 3,29,752 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष (Budget Economic Survey) की तुलना में 7.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह प्रदेश की ग्रोथ को भी दर्शाता है।

प्रदेश की आर्थिक प्रगति उत्साहजनक

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण (Budget Economic Survey) पेश करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक प्रगति उत्साहजनक है। उन्होंने बताया कि कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। साथ ही, राज्य की कैपिटल इनकम में भी वृद्धि देखी जा रही है।

GSDP में 7.51 प्रतिशत की वृद्धि

[caption id="attachment_767892" align="alignnone" width="622"]OP Choudhary वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने जीडीपी ग्रोथ की दी जानकारी[/caption]

वित्त मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ (Budget Economic Survey) की GSDP 2023-24 में 3,06,712 करोड़ रुपये थी, जो 2024-25 में बढ़कर 3,29,752 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 7.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG विधानसभा बजट सत्र: वित्‍त मंत्री बोले- राष्‍ट्रीय औसत से ज्‍यादा प्रदेश की GSDP में ग्रोथ, 22 कांग्रेस MLA निलंबित

प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि

छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में 9.37 प्रतिशत (Budget Economic Survey) की दर से वृद्धि हुई है, जबकि देश में यह वृद्धि दर 8.66 प्रतिशत है। इस तरह, प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह वृद्धि प्रदेश के नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देती है।

कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र का योगदान

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था (Budget Economic Survey) में कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। इन क्षेत्रों में हुई प्रगति ने प्रदेश की आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान की है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं के कारण इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: नागरिक आपूर्ति निगम में रेड: प्रोग्रामर के कमीशन मांगने पर शिकायत के बाद विभाग का बड़ा एक्‍शन, जांच करने पहुंची टीम

वित्‍त मंत्री ने पेश की रिपोर्ट देखें 

CG Budget Economic Survey

Chhattisgarh Budget Economic Survey

Chhattisgarh Budget Economic Survey

Chhattisgarh Budget Economic Survey

Chhattisgarh Budget Economic Survey

Chhattisgarh Budget Economic Survey

ये खबर भी पढ़ें: CG कांग्रेस का ED के खिलाफ विरोध: सुकमा और कोंटा कार्यालय की जानकारी मांगने पर आक्रोशित कार्यकर्ता, कल बड़ा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article