Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ रुपए का बजट (Chhattisgarh Budget 2025) पेश किया। यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है। इस बजट में सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश में पेट्रोल 1 रुपए सस्ता करने का ऐलान किया है। वहीं अब प्रदेश के कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, प्रदेश में रोजगार (Chhattisgarh Budget 2025) के अवसर भी खुले हैं। छत्तीसगढ़ के करीब 20 विभागों में 10 हजार भर्ती होगी। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग में करीब 600 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसी के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मेडिकल संस्थानों के साथ ही स्कूल भी खोले जाएंगे। इसको लेकर बजट में कई प्रावधान किए गए हैं।
पहले ज्ञान अब गति का बजट
बता दें कि साल 2024-25 के बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN) पर विशेष ध्यान दिया गया था। विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ज्ञान पर आधारित था। अब सरकार ने दूसरा बजट में ‘GATI’ थीम को केंद्र में रखा है। GATI का अर्थ है:
G: गुड गवर्नेंस
A: एक्सेलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर
T: टेक्नोलॉजी
I: इंडस्ट्रियल ग्रोथ
इस बजट में शिक्षा, रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, धर्म-संस्कृति और अन्य क्षेत्रों के लिए कई प्रावधान किए गए हैं।
बजट की 20 प्रमुख घोषणाएं
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 1 रुपए सस्ता किया गया।
सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) 53% कर दिया गया।
रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल चलाने की योजना।
नवा रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण।
राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ रुपए का बजट।
तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान।
हर जिले की GDP अलग से गणना की जाएगी।
NCR की तर्ज पर SCR (साउथ सेंट्रल रीजन) को विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट।
सीएम मोबाइल टॉवर योजना लॉन्च की जाएगी।
नई सड़कों के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान।
रामलला दर्शन योजना के लिए 36 करोड़ रुपए।
डोंगरगढ़ परिक्रमा पथ के लिए 59 करोड़ रुपए।
देवगुड़ियों के निर्माण के लिए 11 करोड़ 50 लाख रुपए।
PWD विभाग के लिए 9,500 करोड़ रुपए का बजट।
महानदी और इंद्रावती नदी को जोड़ने के लिए सर्वे का काम शुरू होगा।
सीएम हेल्पलाइन के लिए 22 करोड़ रुपए।
6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
नवा रायपुर में 100 एकड़ में मेडिसिटी का निर्माण।
अमृत मिशन के लिए 744 करोड़ रुपए का प्रावधान।
इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास
नवा रायपुर में फिल्म सिटी और मेडिसिटी का निर्माण।
रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल परियोजना।
नई सड़कों के लिए 2,000 करोड़ रुपए।
सीएम रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपए।
PWD विभाग के लिए 9,500 करोड़ रुपए का बजट।
NCR की तर्ज पर SCR को विकसित करने की योजना।
शिक्षा क्षेत्र
12 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले जाएंगे।
17 नालंदा परिसर खोलने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान।
NIFT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) का निर्माण।
धर्म और संस्कृति
रामलला दर्शन योजना के लिए 36 करोड़ रुपए।
डोंगरगढ़ परिक्रमा पथ के लिए 59 करोड़ रुपए।
राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ रुपए का बजट।
तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ रुपए।
देवगुड़ियों के निर्माण के लिए 11 करोड़ 50 लाख रुपए।
कृषि क्षेत्र
फसल बीमा योजना के लिए 750 करोड़ रुपए।
भूमिहीन मजदूरों के लिए 600 करोड़ रुपए।
ऑर्गेनिक खेती के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए।
गन्ना किसानों के बोनस के लिए 60 करोड़ रुपए।
दलहन-तिलहन की MSP पर खरीद के लिए 80 करोड़ रुपए।
एकीकृत बागवानी के लिए 150 करोड़ रुपए।
अटल सिंचाई योजना के लिए 40 करोड़ रुपए।
स्वास्थ्य क्षेत्र
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 1,500 करोड़ रुपए।
विकास खंडों में सिकल सेल के लिए 59 करोड़ रुपए।
मेकाहारा कैंसर संस्थान के लिए 20 करोड़ रुपए।
नवा रायपुर में 100 एकड़ में मेडिसिटी का निर्माण।
ग्रामीण विकास
ग्रामीण आवास के लिए 8,500 करोड़ रुपए।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 15,000 आवास।
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए।
मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ के लिए 100 करोड़ रुपए।
महिला एवं बाल विकास
महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ाकर 5,500 करोड़ रुपए की गई।
8 लाख महिला समूहों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य।
रेडी टू इट महिला स्व सहायता समूह को शुरू किया जाएगा।
खेल क्षेत्र
छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना।
कुरूद, धमतरी और बलौदाबाजार में इंडोर हॉल के लिए 5 करोड़ रुपए।
पत्रकारों के लिए प्रावधान
रायपुर में प्रेस क्लब के नवीनीकरण और विस्तार के लिए 1 करोड़ रुपए।
पत्रकार सम्मान निधि को 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए किया गया।
पत्रकारों के लिए एक्सपोजर विजिट के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट।
देखें वित्तमंत्री के द्वारा बजट पेश करते समय के लाइव अपडेट
बजट में वित्तमंत्री ओपी चौधरी की प्रमुख घोषणाएं
Chhattisgarh Budget 2025 Live Update: नवा रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण। नवा रायपुर में 100 एकड़ में मेडिसिटी बनेगी
रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो चलेगी। अमृत मिशन के लिए 744 करोड़।
नई सड़कों के लिए 2 हजार करोड़। सीएम रिंग रोड के लिए 100 करोड़।
PWD विभाग के लिए 9500 करोड़ का बजट। NCR की तरह SCR को विकसित किया जाएगा
शिक्षा के क्षेत्र में क्या खास?
12 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। नए नर्सिंग कॉलेज के लिए 24 करोड़
6 नए फिजियोथैरेपी-कॉलेज खुलेंगे। 17 नालंदा परिसर खुलेंगे, 100 करोड़ का प्रावधान। NIFT का निर्माण किया जाएगा।
धर्म और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
रामलला दर्शन योजना (Chhattisgarh Budget 2025 Live Update) के लिए 36 करोड़।
डोंगरगढ़ परिक्रमा पथ के लिए 59 करोड़।
राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ का बजट।
तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़। देवगुड़ियों के निर्माण के लिए 11 करोड़ 50 लाख
कृषि क्षेत्र के लिए भी बहुत खास
फसल बीमा योजना के लिए 750 करोड़।
भूमिहीन मजदूरों के लिए 600 करोड़
ऑर्गेनिक खेती के विकास के लिए 20 करोड़
गन्ना किसानों के बोनस के लिए 60 करोड़
नेचुरोपैथी हब को बढ़ावा देने 13 करोड़
दलहन-तिलहन को MSP पर खरीदेंगे। दलहन-तिलहन खरीदी के लिए 80 करोड़
एकीकृत बागवानी के लिए 150 करोड़
अटल सिंचाई योजना के लिए 40 करोड़
बजट में खेल के लिए भी
छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजन। इंडोर हॉल के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।
कुरूद, धमतरी और बलौदाबाजार में इंडोर हॉल
नगरीय विकास के लिए
नगरीय निकाय में 750 करोड़ का प्रावधान। आवास योजना के लिए 875 करोड़
मुख्यमंत्री गृह प्रवेश योजना के लिए 100 करोड़। नवीन फायर स्टेशन के 44 करोड़ का प्रावधान
ग्रामीण विकास के लिए
पुलों के निर्माण के लिए 30 करोड़। मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Budget 2025 Live Update) ग्राम गौरव पथ के लिए 100 करोड़
18 लाख आवास के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य। ग्रामीण आवास के लिए 8 हजार 500 करोड़
नक्सल प्रभावितों के लिए 15 हजार आवास। विशेष पिछड़ी जाति के लिए 300 करोड़
राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय मेडिकल विकास के लिए 100 एकड़ जमीन। नवा रायपुर में ई बस सेवाओं के लिए 10 करोड़
महिला एवं बाल विकास के लिए
महतारी वंदन योजना में प्रावधान। 5 हजार 500 करोड़ योजना के लिए प्रावधान
रेडी टू इट महिला स्व सहायता समूह को करेंगे शुरू
8 लाख महिला समूह को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
स्वास्थ्य के क्षेत्र में
स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने 1500 करोड़। विकास खंडों में सिकल सेल के लिए 59 करोड़
मेकाहारा कैंसर संस्थान के लिए 20 करोड़
बस्तर नक्सलगढ़ की जगह पर शिक्षा का गढ़ बना
जवानों ने 305 नक्सलियों को मार गिराया
1000 नक्सलियों ने सरेंडर किया
छत्तीसगढ़ में सस्ता मिलेगा पेट्रोल
02.14 PM वित्तमंत्री ने आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। बजट भाषण में ओपी चौधरी ने कहा कि 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश की जनता को सस्ता पेट्राल दिया जाएगा। 1 अप्रैल से एक रुपए सस्ता पेट्रोल मिलेगा।
कर्मचारियों को मिलेगा 53% DA
02.09 PM: प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा 53 प्रतिशत DA। राज्यकर्मियों को 53% महंगाई भत्ता, बजट में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने किया ऐलान
औषधि प्रयोगशाला का होगा विस्तार
02.07 PM: आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए 4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में विश्व स्तरीय मध्य भारत के सबसे बड़े अत्यधिक इंटीग्रेटेड खाद्य और औषधि प्रयोगशाला के विस्तार के लिए 45 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पत्रकार सम्मान निधि की हुई दोगुना
पत्रकार साथियों के विशेष योगदान को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। इनमें रायपुर में प्रेस क्लब के नवीनीकरण और विस्तार के लिए एक करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। साथ ही, पत्रकार सम्मान निधि की राशि (Chhattisgarh Budget 2025 Live Update) को दोगुना करते हुए इसे 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, पत्रकार साथियों के लिए एक्सपोजर विजिट के लिए भी एक करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। साथ ही, राज्य में प्रवासी सम्मेलन आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है।
सिकल सेल स्क्रीनिं केंद्र की होगी स्थापना
02.02 PM: सिकल सेल स्क्रीनिंग केंद्र की स्थापना के लिए पहले चरण में 50 विकासखंडों में 1850 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय, रायपुर में स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजी विभाग का विस्तार किया जा रहा है।
01.57 PM: सरगुजा, बस्तर, बलरामपुर, (Chhattisgarh Budget 2025 Live Update) रायगढ़ एवं जयपुर में साइंस पार्क की स्थापना के लिए सात करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है। सरगुजा में मोबाइल साइंस लैब की स्थापना के लिए तीन करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है।
पीएम श्री स्कूल योजना के लिए 277 करोड़ का प्रावधान
01.56 PM: PM श्री स्कूल योजना के लिए 277 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। संचालक लोक शिक्षण के नवीन भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। रामकृष्ण आश्रम मार्ग के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
खेल के लिए दुर्ग और सरगुजा संभाग को पैकेज
01.55 PM: छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना के तहत सरगुजा एवं दुर्ग में संभाग स्तरीय बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। बजट में दस करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
वूमेन हॉस्टल निर्माण के लिए 79 करोड़ होंगे खर्च
01.54 PM: कामकाजी महिलाओं के लिए सात वर्किंग वूमेन हॉस्टल (Chhattisgarh Budget 2025 Live Update) बनाने के लिए 79 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए पांच करोड़ रुपए और सखी सेंटर के लिए 20 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 42 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
महतारी वंदन योजना की बढ़ाई राशि
01.52 PM: महतारी वंदन योजना के लिए पहले 3000 करोड़ रुपए का प्रावधान था, जिसे इस बार बढ़ाकर 5500 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा तीन साल में आठ लाख महिला सदस्यों को ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
100 एकड़ में बनाई जाएगी मेडिसिटी
01.48 PM: 100 एकड़ में मेडिसिटी बनाई जाएगी। कमांड सेंटर को अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। नया रायपुर में युवा सेवाओं के लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। साइंस सिटी की स्थापना के लिए 37 करोड़ रुपए और नई लाइब्रेरी के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री गृह प्रवेश योजना शुरू
01.45 PM: छत्तीसगढ़वासियों के लिए नई योजना लाई साय सरकार
मुख्यमंत्री गृह प्रवेश योजना की शुरुआत
लाभार्थियों को सही समय पर मिलेंगे मकान
गृह प्रवेश उत्सव पर मिलेगी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि
बजट में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है
01.37 PM: आईटीआई और पॉलिटेक्निक (Chhattisgarh Budget 2025 Live Update) कॉलेजों को अपग्रेड करने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, नगरीय निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 750 करोड़ रुपए, अमृत मिशन के तहत पेयजल योजना के लिए 744 करोड़ रुपए और आवास योजना के लिए 875 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड करने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, नगरीय निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 750 करोड़ रुपए, अमृत मिशन के तहत पेयजल योजना के लिए 744 करोड़ रुपए और आवास योजना के लिए 875 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की स्थापना की जाएगी
01.35 PM: रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा, जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम और बैडमिंटन इंडोर हॉल के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए इस बार के बजट (Chhattisgarh Budget 2025 Live Update) में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। इससे नर्सिंग कॉलेजों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। इन कॉलेजों की स्थापना बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, कुरूद, जयपुर, नया रायपुर, बैकुंठपुर, कांकेर, कोरबा और महासमुंद जैसे जिलों में की जाएगी। इसके लिए 34 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
फिजियोथैरेपी शिक्षा के क्षेत्र में, वर्तमान में केवल एक सरकारी फिजियोथैरेपी कॉलेज है। इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे, जो बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ और मनेंद्रगढ़ में स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 6 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड करने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, नगरीय निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर Finance Minister OP Choudhary Live विकास के लिए 750 करोड़ रुपए, अमृत मिशन के तहत पेयजल योजना के लिए 744 करोड़ रुपए और आवास योजना के लिए 875 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं
01.26 PM: वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट भाषण की मुख्य बातें
- रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल चलेगी।
- मेट्रो के लिए जल्द सर्वे शुरू होगा।
- विभागों में सब इंजीनियर की भर्ती होगी।
- डीएमएफ से दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज बनेगा।
- 10 करोड़ की सीएम सुशाशन फैलोशिप शुरू होगी।
- मोबाइल कनेक्टिविटी से प्रदेश के सभी गांव जुड़ेंगे।
- मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना शुरू होगी।
- ई-गवर्नेंस के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- सीएम हेल्पलाइन के लिए 22 करोड़ रुपये।
- नई सड़कों के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान।
- रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- स्टेट डाटा सेंटर शुरू किया जाएगा है।
- फूड पार्क बनाए जाएंगे।
- सीएम एक्सीलेस अवार्ड के लिए एक करोड़ का प्रावधान।
- पीडब्ल्यूडी के लिए 9500 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- ई-गवर्नेंस के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- छत्तीसगढ़ में नदियों को जोड़ने के लिए सर्वे होगा।
- नेशनल हाईव रखरखाव के लिए 20 करेाड़ का प्रावधान।
- न्यायालय में डिजिटल सेवा को मिलेगा बढ़ावा।
- जिलों के जीडीपी की भी गणना की जाएगी।
- राम मंदिर दर्शन के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया।
10 हजार पदों पर होगी नई भर्ती
01.23 PM: छत्तीसगढ़ के 20 विभागों में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती। वित्तमंत्री ने किया ऐलान
01.22 PM: मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के Finance Minister OP Choudhary Live कौशल विकास के लिए 26 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया
01.19 PM: राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुन्द एवं बिलासपुर में बनाए जाएंगे जिला उद्योग कार्यालय भवन।
01.18 PM: ओपी चौधरी Finance Minister OP Choudhary Live ने कहा कि राज्य में फूड पार्क के विकास के लिए 17 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही, नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 23 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। पहले उद्योगों को अनुदान न मिलने के कारण व्यवसायियों को व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 700 करोड़ रुपए के दायित्वों का भुगतान इस साल किया है।
01.17 PM: नया रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण, प्रदेश के कलाकारों को मिलेगा मंच
01.13 PM: ओपी चौधरी ने एक बार फिर जोर Finance Minister OP Choudhary Live देकर कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे न केवल उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नई गति मिलेगी। यह कदम राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
01.12 PM: पूंजीगत व्यय के माध्यम से छत्तीसगढ़ Finance Minister OP Choudhary Live में आर्थिक विकास को गति दी जा सकती है। इसी उद्देश्य से सरकार ने सड़क योजना 2030 तैयार की है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राजधानी से लेकर जिलों तक और जिलों से विकासखंड स्तर तक सड़कों को चौड़ा करना और उनका उन्नयन करना है। यह योजना राज्य के यातायात ढांचे को मजबूत करेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।
01.11 PM: सब-इंजीनियर की भर्ती न होने के कारण पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन और अन्य निर्माण विभागों में अभियंताओं की भारी कमी थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 1 साल में 600 से अधिक अभियंताओं की भर्ती की अनुमति दी है। इससे विभागों में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध होगा और परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूरा किया जा सकेगा।
01.09 PM: छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नगर निगम क्षेFinance Minister OP Choudhary Live त्रों में नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
01.07 PM: राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक त्याग एवं बंटवारा में लगने वाले लाखों रुपए के शुल्क को मात्र 500 रुपए किया जाएगा
01.07 PM: इस बार ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे – ओपी चौधरी
G का अर्थ गुड गवर्नेंस
A का अर्थ एक्सेलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर
T का अर्थ टेक्नोलॉजी
I का अर्थ इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है।
01.06 PM: ओपी चौधरी इस बार ‘GATI’ थीम पर बजट Finance Minister OP Choudhary Live पेश कर रहे हैं। इस थीम के तहत G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A का अर्थ एक्सेलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का अर्थ इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘रायपुर में पहले कोई राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था, लेकिन आज यह शहर शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र बन गया है।’ उन्होंने बताया कि रायपुर में अब आईआईएम, एम्स, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं। यह विकास शहर को एक शैक्षणिक और औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
01.05 PM: ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर एक मिनी मेट्रो (Finance Minister OP Choudhary Live) शहर के रूप में उभर रहा है। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, बड़े शहरों के लिए मेट्रो रेल सुविधा का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल के सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है।
01.05 PM: रायपुर-दुर्ग के लिए मेट्रो-रेल सर्वे कराएंगे
01.04 PM: GYAN के बाद अब GATI, इस थीम पर है इस बार का छत्तीसगढ़ का बजट
01.00 PM: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बिजली उत्पादन 7300 मेगावाट (Finance Minister OP Choudhary Live) से बढ़कर अब 18000 मेगावाट तक पहुंच गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी रायपुर में पहले कोई राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था, लेकिन आज यह शहर एकमात्र ऐसी राजधानी बन गया है जहां आईआईएम, एम्स, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं। इसके साथ ही, उन्होंने बिजली उत्पादन में हुई इस उल्लेखनीय वृद्धि पर जोर दिया, जो 7300 मेगावाट से बढ़कर 18000 मेगावाट हो गई है।
12.59 PM: अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का आरंभ। बजट में 10 करोड़ रुपये (Finance Minister OP Choudhary Live) का प्रावधान। मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
12.57 PM: दंतेवाड़ा में बनेगा मेडिकल कॉलेज। 250 करोड़ का फंड हुआ मंजूर। नक्सलवादी जिला है दंतेवाड़ा
12.54 PM: मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना। 100 करोड़ रुपये का प्रावधान
12.52 PM: सीएम हेल्प लाइन के लिए 227 करोड़ का प्रावधान। 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य।
12.51 PM: हमने एक विजन डाक्यूमेंट तैयार किया है । नवा अंजोर विजन (Finance Minister OP Choudhary Live) डाक्यूमेंट तैयार किया है। विजन डाक्यूमेंट के तहत ही काम किया जाएगा। पिछले बजट में हमने GYAN को केंद्र बनाया था। गरीब,युवा,अन्नदाता और नारी पर फोकस। 2047 का विकसित छत्तीसगढ़ हमारा लक्ष्य। डिजिटल गॉवर्नेंस को आधार बना कर काम किया। 20 विभाग में 200 सुधार लागू किए गए हैं। व्यवस्था में पारदर्शिता लाना हमारा मकसद है। जमीन रजिस्ट्री को और सुगम बनाया जाएगा। सीएम हेल्प लाइन के लिए 22 करोड़ का प्रावधान। सीएम एक्सीलेंस अवार्ड दिए जाएंगे।
12.45 PM: वित्तमंत्री चौधरी ने कहा कि हम अपने राज्य की रजत जयंती (Finance Minister OP Choudhary Live) मना रहे हैं। आज हमारे राज्य के लोगों की औसत आयु 24 वर्ष है, जो देश की औसत आयु 28 वर्ष से कम है। पिछले 25 वर्षों में से 15 वर्ष अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। अब विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
12.41 PM: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य का जीडीपी पांच लाख करोड़ पार कर चुके हैं। विश्वविद्यालयों की संख्या 4 से बढ़कर 25 हो गई है।
12.40 PM: वित्तमंत्री चौधरी ने कहा, ‘कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय को तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना।’
12.39 PM: हाथ से लिखा बजट पढ़ रहे वित्तमंत्री। ओपी चौधरी ने अपने हाथों से लिखा बजट। छत्तीसगढ़ को तीसरा इंजन भी मिल गया है। छ्त्तीसगढ़ अब युवा अवस्था में पहुंच गया है। प्रतिव्यक्ति आय 10 हजार से डेढ़ लाख पर पहुंची।
12.27 PM: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट (Finance Minister OP Choudhary Live) सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने गौण वनोपज के स्वामित्व के सामुदायिक अधिकार उपबंध 3 के क्रियान्वयन का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री नेताम ने जवाब देते हुए कहा कि लघु वनोपज की दर भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई है और इसी दर के अनुसार लघु वनोपज का संग्रहण किया जाता है। उन्होंने बताया कि पेड़ों की कटाई के बाद लकड़ी को कष्टागार भेजा जाता है, जहां उसकी नीलामी की जाती है। नीलामी से प्राप्त राशि समिति को भेजी जाती है
12.22 PM: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (Finance Minister OP Choudhary Live) के पांचवें दिन छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों को फ्रीहोल्ड करने का मुद्दा सदन में उठाया गया। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने इस संबंध में चिंता जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के मकानों के फ्रीहोल्ड से जुड़े हजारों मामले सामने आए हैं, लेकिन अभी तक इन्हें फ्रीहोल्ड नहीं किया जा सका है। इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भू-राजस्व संहिता में संशोधन करने के लिए एक विधेयक लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ्रीहोल्ड का मुद्दा इस संशोधन विधेयक में शामिल किया जाएगा।
12.20 PM: सीएम कक्ष में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। बैठक के बाद वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट। छत्तीसगढ़ की प्रगति दिया गया बजट का नाम
12.18 PM: विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पर हस्ताक्षर किए। सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद।
11. 57 AM: छत्तीसगढ़ का बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री लाल कलर का मखमली बैग लेकर बंगले से विधानसभा के लिए निकले और विधानसभा पहुंच गए हैं।
#WATCH | Raipur | Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary offers prayers to Lord Shiva ahead of the presentation of state Budget 2025-26 pic.twitter.com/8s1HbxVOmT
— ANI (@ANI) March 3, 2025
छत्तीसगढ़ गमछे में पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बजट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा हर वर्ग को साधने वाला बजट होगा। वित्तमंत्री साय सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ी गमछे के साथ सदन पहुंचे अरुण साव।
वित्तमंत्री ने की पूजा अर्चना
साय सरकार का आज बजट पेश होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की पूजा-अर्चना। बजट पेश करने से पहले घर में की पूजा अर्चना। पूजा-अर्चना के बाद राम मंदिर पहुंचे और यहां भी पूजा की।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे। जहां विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान श्री राम से प्रदेश की सुख-समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना की।
सदन में उठा खाद बीज वितरण का मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। पुन्नुलाल मोहिले ने उठाया खाद बीज वितरण का मुद्दा। मुंगेली विधानसभा में खाद बीज वितरण का मुद्दा। खाद बीज को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने दिया जवाब। खाद बीज को लेकर अब तक कोई शिकायत नहीं आई। अजय चंद्राकर ने भंडारण को लेकर पूछा सवाल। आवश्यकता के आधार पर खाद बीज लेते हैं। भारत सरकार आवंटन करते हैं।
छात्रवृत्ति का तीन माह में किया जाए भुगतान
विधायक चातुरी नंद ने सदन में उठाया (Finance Minister OP Choudhary Live) मुद्दा। पिछले सालों में छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने दी जानकारी। छात्रवृत्ति का भुगतान मार्च से मार्च तक किया जाता है। जल्द छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जाएगा। रामविचार नेताम ने कहा 3 या 6 महीने में भुगतान किया जाता है। इस पर इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने निर्देश हैं। उन्होंने कहा 3 माह में छात्रवृत्ति का भुगतान हो जाए। इस पर विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने भरोसा दिलाया है।
बजट से पहले साय सरकार की होगी बैठक
बजट से पहले आज ही छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक (CG Cabinet Meeting) आयोजित की जा रही है। यह बैठक बजट से ठीक पहले होगी। इसके बाद बजट पेश किया जाएगा। बजट में छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर रोडमैप पर चर्चा की जा रही हैं। इस बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश सरकार करेगी। बैठक में बजट को मंजूरी देकर सदन में पेश किया जाएगा।
बजट के लिए हो सकता है बहुत कुछ खास
हर साल राज्य सरकार का बजट CG Budget 2025 LIVE Updates) का आकार बढ़ता गया है। साल 2024-25 में 1 लाख 47 हज़ार 446 करोड़ का था बजट। इस बार यह और बढ़ सकता है। इस बार का बजट करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ के आसपास हो सकता है। इसको लेकर पूर्व में भी वित्तमंत्री और सीएम विष्णुदेव साय ने भी संकेत दिए हैं।
वित्त सचिव और वित्त मंत्री एक बैच के हैं
इस बजट में माना जा रहा है कि जशपुर को बहुत कुछ खास (Finance Minister OP Choudhary Live) मिल सकता है। सरकार का फोकस प्रदेश में इंडस्ट्री, टूरिज्म और बेरोजगारी (CG Cabinet Meeting) पर फोकस होगा। बता दें कि वित्त मंत्री और वित्त सचिव एक ही बैच के IAS रहे हैं। वित्तमंत्री ओपी चौधरी और वित्त सचिव मुकेश बंसल मित्र भी रहे हैं।
बजट में हो सकती है ये बड़ी घोषणाएं
आज के बजट में सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इन घोषणाओं में प्रमुख इन घोषणाओं को शामिल किया जा सकता है-
राज्य सरकार बजट में महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ा सकती है।
बजट में प्रमुख शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाई-फाई और सेंट्रल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर जैसी सुविधाओं की घोषणा की जा सकती है।
बस्तर, सरगुजा में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Finance Minister OP Choudhary Live) को लेकर भी उम्मीद की जा रही है।
पर्यटन क्षेत्र में दूसरे राज्यों की कंपनियां जो पर्यटन क्षेत्र में सर्विस दे सकती हैं, उनको काम मिल सकता है।
टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी बजट में बड़ा कुछ मिल सकता है।
प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के साथ ही शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी घोषणा हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट 2025: वित्तमंत्री ओपी चौधरी की नई घोषणाओं पर नजर, दो IAS की जोड़ी ने तैयार किया प्रदेश का बजट
लगातार बढ़ रहा छत्तीसगढ़ बजट
छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद 25 साल में लगातार बजट CG Budget 2025 LIVE Updates) का आकार बढ़ा है-
2001-02 में 7 हजार 294 करोड़ का बजट
2009-10 में 23 हजार 482 करोड़ रुपए का रहा बजट
2019-20 में 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए रहाबजट
2024-25 में 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपए का बजट
बजट को लेकर हर वर्ग से मांगा था सुझाव
छत्तीसगढ़ सरकार 2025-26 के बजट CG Budget 2025 LIVE Updates) को प्रदेश के विकास का रोडमैप बता रही है। छत्तीसगढ़ की जनता को बजट में कुछ नया मिलने की उम्मीद है। सियासी बयानबाजी से इतर नजर डालें तो बीते 25 सालों में छत्तीसगढ़ (Finance Minister OP Choudhary Live) ने विकास के नए कीर्तिमान रचे हैं। प्रदेश की जनता को 2025-26 के बजट का इंतजार है। इंतजार इस बात का, कि इस साल बजट में आम आदमी को क्या कुछ खास मिलेगा? बजट से पहले जनता से भी राज्य सरकार के द्वारा सुझाव मांगे गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Kullu-Manali Tour Package: कम बजट में शिमला-कुल्लू-मनाली की सैर का सुनहरा मौका, जानें किराया और बुकिंग डिटेल्स