छत्तीसगढ़ घूसखोर बाबू सस्पेंड: रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल, सरपंच से इसलिए मांगे थे पैसे

CG Bribery News: छत्तीसगढ़ घूसखोर बाबू सस्पेंड: रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल, सरपंच से इसलिए मांगे थे पैसे

CG-Bribery-News

CG Bribery News: छत्तीसगढ़ के सक्ती में घूस लेते हुए जिस बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसे सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को बाबू वेंकटेश्वर वर्मा का पैसे लेते हुए वीडियो सामने आया था।

उन पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम पंचायत बिर्रा में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड के भुगतान में सरपंच से रिश्वत ली। सरपंच का कहना है कि उसने बकाया भुगतान के लिए कई बार अनुरोध किया, लेकिन बाबू ने बिना रिश्वत के काम करने से मना कर दिया।

सीसी रोड के चेक के लिए सरपंच से मांगे थे पैसे 

जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत कार्यालय जैजैपुर में कार्यरत बाबू वेंकटेश्वर वर्मा ने ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से बनी सीसी रोड के चेक के लिए सरपंच से पैसे मांगे थे। जब सरपंच ने पैसे नहीं दिए, तो उसे कई महीनों तक घुमाया गया।

सरपंच ने पंचायत में सीसी रोड का निर्माण पूरा करने के बाद बाबू से बकाया भुगतान राशि लेने के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर लगाया। परेशान होकर, सरपंच ने एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से बाबू को पैसे दिए और इसका वीडियो रिकॉर्ड करवा लिया, जो अब वायरल हो गया है।

बाबू पर बिना पैसे लिए कोई कार्य न करने के लगते रहे हैं आरोप 

बाबू वेंकटेश्वर वर्मा लंबे समय से जैजैपुर में पदस्थ हैं, और उन पर बिना पैसे लिए कोई कार्य न करने के आरोप लगते रहते हैं। पंचायत के कार्यों के लिए हमेशा रुपए मांगने का आरोप भी उन पर है।

आरोपी बाबू ने वायरल वीडियो के बारे में ये कहा

वहीं, आरोपी बाबू ने वायरल वीडियो के बारे में मीडिया से कहा कि वह व्यक्ति उसे उधार लिया गया था, और ब्याज चुकाने के लिए आया था। हालांकि, सूदखोरी भी कानूनी अपराध है, और बाबू का ब्याज मांगने का स्वीकार करना गंभीर मामला है। सरकारी कर्मचारी द्वारा ब्याज लेना एक गंभीर विषय है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में माओवादियों पर बड़ा प्रहार: 40 किमी पैदल चलकर नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे जवान, ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम

देखें वायरल वीडियो-

[video width="360" height="640" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/v360-1.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article