छत्तीसगढ़। दुधावा इलाके के भिमाडीही ईमलीपारा में एक तेंदुआ कुंए में गिर गया। इस बात की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कुएं के अंदर पत्थरों के बीच तेंदुआ फास गया था। जब आसपास के लोगों को इस बात का पता चला तो वन विभाग की टीम आई और इसे कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया।
कांकेर:कुएं में गिरा तेंदुआ। मौके पर पहुंचा वन अमला#kanker #कांकेर #तेंदुआ pic.twitter.com/0U2OZya8vm
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 19, 2023
वन अमला रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान काफी लोगों के भीड़ वहां जमा हो गई जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद निकल लिया गया। अब तेंदुए को वन में वापिस छोड़ने के तैयारी हो रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू सहित पूरा अमला मौके पर मौजूद है।