रायपुर। छत्तसीगढ़ में पड़ी ED ईडी की छापेमारी पर अब सियासत तेज हो गई है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि बीजेपी लोगों को डराने के लिए ED, I-T, DRI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही ये चीजें और बढ़ेगी। यह बात उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से राज्य में ईडी की छापेमारी पर चर्चा के दौरान कही। जानकारी के मुताबिक ईडी की इस छापेमारी में 4 करोड़ रुपए नकदी व कुछ ज्वेलरी के साथ दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सीएम के करीबी माने जाते हैं
यहां बता दें कि मंगलवार के दिन सुबह से ही छत्तीसगढ़ में सरकार के करीबियों पर ईडी ने छापामार कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा की गई इस कार्रवाई से अब छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में सियासत गरमा गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने यहां एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की थी। इस जांच में छत्तसीगढ़ के कुछ आईएएस IAS और सीए CA के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल थे। माना जा रहा है कि यह सभी छत्तीसगढ़ के सीए भूपेश बघेल Bhupesh Baghel के करीबी हैं।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी, खनन विभाग के निदेशक आईएएस जेपी मौर्या, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, रायपुर में समीर विश्नोई के साथ ही अन्य कई लोगों पर यह कार्रवाई की गई। ईडी की इस कार्रवाई के बाद से अब कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।
इधर नशे पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के रायपुर में नशे के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक यहां 2 लाख नशे की गोलियों के साथ 6 आरोपियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में जब्त की गई गोलियों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में आरोपियों के 3 वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। यह कार्रवाई समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश के निर्देश के बाद पुलिस ने की है।