रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक वकील ने अपनी 5 साल की बच्ची के सामने ही अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी वकील बच्ची को लेकर थाने पहुंचा और अपने आप को सरेंडर कर दिया।
पत्नी से मिलने गया था
जानकारी के अनुसार यह मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र है। आरोपी वकील सौरभ उपाध्याय अपनी सास के साथ रह रही पत्नी मनीषा से मिलने गया था, यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गु्स्से में आकर वकील ने पास में पड़ी लोहे की राड से पत्नी पर वार करना शुरू कर दिया। इस बीच बीच-बचाव करने आई सास को भी वकील ने मौत के घाट उतार दिया।
मां के साथ रहने लगी थी पत्नी
बताया जा रहा है कि वकील की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। एक साल तक पति-पत्नी में कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन बीते 6 साल से दोनों के बीच कहा-सुनी होती रहती थी। वकील की पत्नी अपनी मां के पास जाकर रहने लगी थी। छह साल की बच्ची भी मां के साथ नानी के यहां रह रही थी। गुरुवार दोपहर के समय किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से वकील ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया।
थाने पहुंचकर बोला- सरेंडर करना है
पत्नी और सास की हत्या कर कर आरोपी वकील पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैने अपनी पत्नी और सास को मार दिया है। सरेंडर करने आया हूं। यह सुनते ही पुलिस वकील के घर पहुंची तो देखा कि यहां दोनो की लाशें पड़ी हुई थीं। मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। बताया गया कि आरपी ने तब तक वार करता रहा जब तक कि दोनो की जान नहीं निकल गई। मामले में पुलिस का कहा है कि मामला पंजीबद्ध किया गया है। अब जांच की जाएगी। बच्ची के लिए उसके मामा को सौंप दिया गया है।
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chauhan : दिल्ली में देश के प्रमुख उद्यमियों से सीएम ने की चार्चा, कहा- इन्वेस्ट फ्रेंडली प्रदेश है एमपी
जरूर पढ़ें- Home Minister PC : लिव-इन रिलेशनशिप पर बड़ा फैसला, गृह मंत्री ने PC में दी जानकारी
जरूर पढ़ें- MP Morena blast : ब्लास्ट से जमींदोज हुआ भवन, 4 की मौत, कई घायल, और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
जरूर पढ़ें- government employees salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले आएगी सैलरी
जरूर पढ़ें- Sanchi Milk Price Hike : सांची दूध के दाम बढ़े, कीमतें 20 अक्टूबर से लागू