बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 168 वीं बटालियन का जवान दीपक पासवान घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को उसूर थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल के जवान जब गलगम गांव के करीब थे तब दीपक का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
नक्सलियों ने प्रेस नोट किया जारी
नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर बीजापुर मुठभेड़ में अपने चार साथियों के मारे जाने की पष्टि की है। नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में यह बात स्वीकार की गई है कि मुठभेड़े में चार साथी मारे गए। यह मुठभेड़ बीजापुर के मिरतुर के पोमरा के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच शनिवार को हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रेस नोट नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी प्रवक्ता द्वारा जारी किया गया है।