Advertisment

CG Second Board Exam 2025: 10वीं-12वीं पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी, रिजल्ट नहीं बदले तो ऐसे भरें द्वितीय परीक्षा फॉर्म

CG Second Board Exam, 10th-12th Revaluation Result 2025: CGBSE ने 10वीं-12वीं के रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों के अंकों में बदलाव नहीं हुआ है, वे 30 जून तक द्वितीय बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Second Board Exam 2025

CG Second Board Exam 2025

CG Second Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम जारी कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने अपने मूल परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर रीवैल्यूएशन (Revaluation) या रीटोटलिंग (Retotalling) के लिए आवेदन किया था, अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना संशोधित परिणाम देख सकते हैं।

Advertisment

रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों को एक और अवसर दिया गया है। जिन छात्रों के नंबरों में बदलाव नहीं हुआ है या फिर जो अब भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, वे द्वितीय बोर्ड परीक्षा (Second Board Exam) में शामिल हो सकते हैं।

द्वितीय बोर्ड परीक्षा के लिए 30 जून तक भरें फॉर्म

CGBSE ने यह भी स्पष्ट किया है कि द्वितीय बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है। छात्र सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने का एक और मौका देती है, जिससे वे बेहतर अंक प्राप्त कर भविष्य की दिशा तय कर सकें।

CG Second Board Exam, 10th-12th Revaluation Result 20258 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं

द्वितीय बोर्ड परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई से किया जाएगा। 12वीं की परीक्षा 8 जुलाई से 22 जुलाई तक और 10वीं की परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई तक संचालित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisment

बड़ी संख्या में छात्रों ने कराया था रीवैल्यूएशन

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Second Board Exam) की नियमित परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 में हुई थी, जिसमें कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 76.53% और कक्षा 12वीं का 81.87% रहा था। परिणाम से असंतुष्ट कई छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था। परिणाम जारी होने के बाद कई छात्रों के नंबरों में सुधार देखा गया है, जिससे उनका समग्र परिणाम भी बेहतर हुआ है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल छात्रों के अंक नहीं बढ़ने पर पहली वाली मार्कशीट ही मान्य होगी। छात्र किसी भी एक या सभी विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकते हैं। कई छात्र पास होने के बावजूद अंक सुधार के लिए फिर से परीक्षा में बैठेंगे।

ये भी पढ़ें:  CG IAS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा नया मुख्य सचिव, बड़े बदलाव के संकेत, सीनियर अफसरों की कुर्सी पर खतरा

Advertisment

ऐसे भरें द्वितीय परीक्षा फॉर्म

सीजी बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे cgbse.nic.in पर जाकर अपने संशोधित परिणाम की जांच करें और यदि आवश्यकता हो, तो द्वितीय बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लें। यह उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं या उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अंक प्राप्त करना चाहते हैं।

द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए नियमित छात्र अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे, जबकि एनईपी क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा देने वाले छात्र अग्रेषण संस्थाओं से आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी विद्यालयों व संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर विद्यार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें। यह परीक्षा छात्रों को अपनी शैक्षणिक प्रगति सुधारने का एक और अवसर प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur Patwari Suicide:सस्पेंड पटवारी ने की आत्महत्या, 2 दिन बाद होने वाला था रिटायर; सुसाइड नोट में लिखा- बेगुनाह हूं

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
cgbse.nic.in result 2025 CG Board 10th Revaluation Result 2024 CG Board 12th Retotaling Result CGBSE Revaluation Result CG Board Second Exam 2024 CG Board 10th 12th Exam July 2024 द्वितीय बोर्ड परीक्षा छत्तीसगढ़ CG Board Result Update cgbse.nic.in result 2024 CG Board 10th Revaluation Result 2025 CG Board Second Exam 2025 CG Board 10th 12th Exam July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें