CG Board Result 2025: छात्रों की चिंता, रिजल्‍ट बिगड़ने का डर दूर करेगा माशिमं का यह नंबर; बस डायल करें और तनाव छू मंतर

Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2025 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा मई के पहले पखवाड़े में बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इसको लेकर लेकर तैयारी माशिमं की अंतिम चरणों में चल रही है

CG Board Exam Result Date 2025

CG Board Exam Result Date 2025

CG Board Exam Result Date 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा मई के पहले पखवाड़े में बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इसको लेकर लेकर तैयारी माशिमं (CG Board Exam Result Date 2025) की अंतिम चरणों में चल रही है। लेकिन रिजल्‍ट कैसा आएगा, फैल होने, नंबर कम आने का डर अभी से बच्‍चों और उनके माता-पिता को सताने लगा है।

ऐसे में CG Board ने छात्रों और उनके अभिभावकों को तनाव से राहत दिलाने के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-4363 जारी किया है। यह हेल्पलाइन बच्चों को करियर, विषय चयन, पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना जैसी समस्याओं के समाधान में मार्गदर्शन प्रदान करेगी। इसी के साथ ही उनका मानसिक तनाव भी दूर किया जाएगा। इस हेल्‍पलाइन नंबर पर बात करने के बाद आप पूरी तरह से चिंता और तनाव मुक्‍त हो जाएंगे।

दो पालियों में मिलेगा मार्गदर्शन

मंडल द्वारा संचालित यह हेल्पलाइन दो पालियों में कार्य करेगी। पहली पाली सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक। दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगी। इस पहल के माध्यम (CG Board Exam Result Date 2025) से विशेषज्ञ बच्चों और अभिभावकों को उनके मानसिक तनाव, भ्रम और फैसले संबंधी उलझनों से बाहर निकालने का प्रयास करेंगे।

CG Board Result Date 2025

तनाव में न उठाएं गलत कदम

माशिमं का यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बोर्ड परीक्षा परिणाम (CG Board Exam Result Date 2025) आने के बाद कई छात्र असंतोष या असफलता के कारण मानसिक दबाव में आ जाते हैं। कुछ छात्र निराशा में आकर आत्मघाती कदम भी उठा लेते हैं। वहीं कई अभिभावक बच्चों पर अतिरिक्त दबाव डालने लगते हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए माशिमं ने यह हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है।

ये खबर भी पढ़ें: IPL 2025 में Kuldeep Yadav ने Rinku Singh को मारे थप्पड़, फैंस ने की BCCI से कार्रवाई की मांग

विशेषज्ञ देंगे सहयोग

हेल्पलाइन के पहले दिन मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक और करियर काउंसलर अरुणा जैन और माशिमं के सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह ने छात्रों और अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। आने वाले दिनों में भी विषय विशेषज्ञ और काउंसलर विद्यार्थियों की समस्याएं सुनकर समाधान सुझाएंगे।

छात्रों से अपील

माशिमं ने छात्रों से अपील की है कि यदि वे अपने परिणाम (CG Board Exam Result Date 2025) से संतुष्ट नहीं हैं, तो घबराएं नहीं। हेल्पलाइन से संपर्क कर वे सही सलाह और दिशा प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और हर छात्र व अभिभावक के लिए खुली है।

ये खबर भी पढ़ें: Amazon Great Summer Sale 2025:अमेजन सेल में स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट, 24,000 से कम कीमत में Xiaomi का 4K TV

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article