CG Board Exam 2026: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरें 31 अक्टूबर तक, मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होंगी परीक्षाएं

CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र 31 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

CG Board Exam 2026

CG Board Exam 2026

हाइलाइट्स 

  • 31 अक्टूबर तक फॉर्म भरें
  • मार्च में होंगी बोर्ड परीक्षाएं
  • वेबसाइट पर उपलब्ध सभी जानकारी

CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राइवेट परीक्षार्थी अब 31 अक्टूबर 2025 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा मार्च 2026 के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी करेगा।

विलंब शुल्क के साथ नवंबर तक मौका

जो छात्र 31 अक्टूबर तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 1 से 16 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 17 से 30 नवंबर तक विशेष विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जा सकते हैं। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे स्कूल स्तर पर छात्रों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में मदद करें ताकि कोई भी छात्र वंचित न रहे।

पिछले साल विद्यार्थियों की संख्या

बीते साल सीजी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 5 लाख 61 हजार छात्र शामिल हुए थे। इस साल भी लगभग साढ़े पांच लाख विद्यार्थियों के परीक्षा देने का अनुमान है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह सुचारु रूप से चल रही है और छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर में बॉक्सिंग रिंग बना मयखाना! रेलवे अफसरों की शराब पार्टी पर हाईकोर्ट सख्त, GM से मांगी रिपोर्ट

परीक्षा केंद्र और टाइम टेबल की तैयारी शुरू

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बताया गया है कि इस बार परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था और प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली में कई सुधार किए जा रहे हैं ताकि परीक्षा पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न हो सके। टाइम टेबल जारी होते ही छात्र अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें:  CG food poisoning Case : नारायणपुर में तेरहवीं भोज के बाद फूड प्वाइजनिंग से पांच ग्रामीणों की मौत, 25 से ज्यादा बीमार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article