छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं के छात्र देंगे मॉक टेस्ट: 6 से 14 जनवरी तक चलेंगे टेस्ट, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल

Chhattisgarh Board Exams 2025 (10th 12th) Students Mock Test Schedule Details Update; छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के तहत 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा

CG Board Exam 2025

CG Board Exam 2025

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के तहत 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। यह मॉक टेस्ट 6 जनवरी से 14 जनवरी के बीच आयोजित होंगे। जिससे छात्र अपनी तैयारी को परख सकें।

बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी, जिसके लिए अब तक 5 लाख 71 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए 58 नए केंद्र बनाए जाने की योजना है।

पिछली बार 2,477 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके अलावा प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होंगी। इस संबंध में समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने आदेश जारी कर दिया है।

मार्च में शुरू होगी परीक्षाएं 

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च 2025 से शुरू होंगी। जिसमें 10 वीं और 12 वीं के लिए करीब 5 लाख 71 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए लगभग 2500 केंद्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस बार बोर्ड ने 58 नए केंद्र जोड़े हैं। जबकि नक़ल के मामलों के कारण 12 पुराने केंद्रों को रद्द कर दिया गया है। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 2477 केंद्रों पर आयोजित हुई थीं।

जिनमें संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र शामिल थे। हालांकि इस बार ऐसे केंद्रों की सूची अभी जारी नहीं की गई है।

20 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा 

मॉक टेस्ट के बाद 20 जनवरी से 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. इस बार 10वीं की परीक्षा के लिए 3 लाख 23 हजार से ज्यादा रेगुलर स्टूडेंट्स और 7 हजार से ज्यादा प्राइवेट स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

जिसमें करीब 1.5 लाख छात्र और करीब 1.8 लाख छात्राएं शामिल हैं। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए करीब 2 लाख 41 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।

मॉक टेस्ट का टाइम टेबल...

परीक्षा की तारीख10 वीं12 वीं
 6 जनवरी 2025 (सोमवार) हिंदी (070)हिंदी (020)
7 जनवरी 2025 (मंगलवार)गणित (100)गणित (202) एवं व्यवसाय अध्ययन (302)
8 जनवरी 2025 (बुधवार)विज्ञान (200)भौतिकी (201)
9 जनवरी 2025 (गुरुवार)सामाजिक विज्ञान (300)रसायन विज्ञान (202)
10 जनवरी 2025 (शुक्रवार)अंग्रेजी (090)अंग्रेजी (103) एवं इतिहास (301)
13 जनवरी 2025 (सोमवार)संस्कृत (204)____________
14 जनवरी 2025 (मंगलवार)____________जीवविज्ञान (203) एवं अर्थशास्त्र (303)

ये भी पढ़ें: देश के करोड़ों छात्रों के लिए खुशखबरी: एक सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा हर स्टडी मटेरियल, जानें क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article