/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-16.02.59.jpeg)
रायपुर: कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किये जायेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कल सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिजल्ट जारी करेंगे, छात्र अपने नतीजे वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकेंगे।
इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के सचिव प्रो.वीके गोयल ने दी है। उन्होंने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा को ​रद्द कर दिया है। अब छात्रों को असाइंमेंट के आधार पर पास किया जायेगा, इसके अलावा “यदि छात्रों ने असाइनमेंट का काम पूरा नहीं किए हैं या आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नहीं किए हैं तो उन्हें उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे। यदि छात्र दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें अपने अंकों में सुधार करने के लिए परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।”
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/11-314x559.jpeg)
छात्र को प्रत्येक थ्योरी विषयों में न्यूनतम 72 से 75 अंक दिए जाएंगे जबकि अतिरिक्त विषयों के लिए अधिकतम 29 से 30 अंक प्रदान किए जाएंगे और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 68 से 70 अंक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही ओपन स्कूल (Chhattisgarh Board Open School) के छात्रों को पास करने के लिए प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए न्यूनतम अंक दिए जाएंगे। हालांकि, यदि छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा (Chhattisgarh Board CGBSE 10th Exam 2021) में बैठने का मौका दिया जाएगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us