CG Board Second Exam 2025:8 जुलाई से शरु सीजी बोर्ड सैकंड एग्जाम, अब तक 75 हजार छात्र करा चुके रजिस्ट्रेशन, आज लास्ट डेट

CG Board Second Exam 2025: सीजी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के सेकंड एग्जाम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज आखिरी दिन है। 8 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होंगी।

CG Board Second Exam 2025

CG Board Second Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) की कक्षा 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 8 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए अब तक लगभग 75 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें वे छात्र शामिल हैं जो पहले चरण की परीक्षा में पूरक या अनुत्तीर्ण हुए थे, साथ ही वे भी जिन्होंने ग्रेड सुधार के लिए आवेदन किया है। इनमें करीब 3 हजार छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के बावजूद श्रेणी सुधार के लिए आवेदन किया है। पिछली बार यह संख्या लगभग 82 हजार थी।

साल में दो बार बोर्ड परीक्षा की प्रणाली

राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष से शुरू की गई नई व्यवस्था के तहत अब हर शैक्षणिक वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यह लगातार दूसरा साल है, जब एक ही सत्र में 10वीं और 12वीं की दो मुख्य परीक्षाएं हो रही हैं। पहली परीक्षा मार्च 2025 में संपन्न हुई थी, जिसमें करीब 5.61 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से लगभग 1.19 लाख छात्र या तो पूरक परीक्षा में आए या फिर असफल घोषित हुए।

अपेक्षा से कम आवेदन, प्रचार की कमी जिम्मेदार

विशेषज्ञों के अनुसार, द्वितीय परीक्षा के लिए 1.5 से 2 लाख छात्रों के आवेदन की संभावना जताई गई थी, लेकिन अपेक्षा के विपरीत यह संख्या कम रही। इस गिरावट के पीछे प्रमुख कारण प्रचार-प्रसार की कमी को माना जा रहा है, जिससे कई पास छात्र ग्रेड सुधार के लिए आवेदन नहीं कर सके।

बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की है। वहीं, जिन्होंने पुनर्मूल्यांकन (रीवैल) या पुनर्गणना (रीटोटलिंग) के लिए आवेदन किया था, वे सामान्य शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेड सुधार के लिए अधिक छात्र 12वीं में

इस बार ग्रेड सुधार के लिए सबसे अधिक आवेदन 12वीं के छात्रों से मिले हैं। आंकड़ों के अनुसार, 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी के 3027, द्वितीय श्रेणी के 3822 और तृतीय श्रेणी के 214 छात्रों सहित कुल 7063 छात्रों ने आवेदन किया है।

वहीं, 10वीं कक्षा से प्रथम श्रेणी के 594, द्वितीय श्रेणी के 533 और तृतीय श्रेणी के 47 छात्र यानी कुल 1174 छात्रों ने ग्रेड सुधार हेतु आवेदन किया है।

परीक्षा तिथियां

  • 12वीं की परीक्षा: 8 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक

  • 10वीं की परीक्षा: 9 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक

CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट बैठक आज, मुख्य सचिव के नाम पर हो सकता है फैसला

CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting

CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आज दोपहर 12 बजे मंत्रालय में राज्य कैबिनेट की एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article