CG Blind Child Anjan: लगभग दस साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दंतेवाड़ा दौरे के दौरान ‘सक्षम’ संस्थान के एक दृष्टिबाधित बच्चे, अंजन की प्रतिभा से प्रभावित हुए थे। जब अंजन ने प्रधानमंत्री के सामने अपना गाना प्रस्तुत किया, तो मोदी जी बेहद खुश हुए और उसे उत्साहवर्धन करते हुए स्नेहपूर्वक उसके सिर पर हाथ फेर दिया। प्रधानमंत्री का यह प्रोत्साहन अंजन के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाया है।
अंजन खुद लिखता भी है, गाता भी है
पहले अंजन दूसरों के गाए हुए गीत गाया करता था, लेकिन अब वह खुद गीत लिखता है, उसे कंपोज करता है और गाता भी है। हाल ही में, अंजन ने अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक गीत लिखा और उसे कंपोज भी किया।
बारसूर महोत्सव में देगा प्रस्तुति
संगीत में रुचि को देखते हुए, सक्षम संस्थान में अंजन को आर्गन, कांगो और ढोलक बजाने की ट्रेनिंग दी गई है। दंतेवाड़ा में हर साल आयोजित होने वाले बारसूर महोत्सव में अंजन अपने लिखे और कंपोज किए गए गीत की प्रस्तुति देगा।
फिलहाल अंजन 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है, जबकि संस्थान में 10वीं तक की पढ़ाई अब अंदर ही होती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से संस्थान में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कैसे काम करती है सक्षम संस्थान?
सक्षम संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था डीएमएफ (डीवलपमेंट मिनरल फंड) के माध्यम से चलती है। यह संस्था मानती है कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए डीएमएफ से ही फंड जुटाना चाहिए, और आज अंजन जैसे बच्चों का सपना डीएमएफ के माध्यम से पूरा हो रहा है।
दादाजी ने कहा था- इसे कहीं छोड़ दो
अंजन बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके का निवासी है। उसकी आंखों की रोशनी बचपन से ही चली गई थी। जब अंजन का जन्म हुआ, तो उसके दादाजी बहुत निराश हुए और कहा, “यह क्या करेगा, इसे कहीं छोड़ दो।” लेकिन अंजन की मां ने उसे बेहद प्यार से पाला और ‘सक्षम’ संस्था के बारे में जानकारी मिलने पर उसे वहां दाखिला दिलाया।
PM मोदी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी प्रतिभा से प्रभावित
सक्षम में अंजन की गायन की प्रतिभा और संगीत में रुचि को पहचाना गया, और अब उसकी जिंदगी में बदलाव आ चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उसकी प्रतिभा से प्रभावित हो चुके हैं।
अंजन ने लुई ब्रेल को दी श्रद्धांजलि
अंजन ने हाल ही में लुई ब्रेल को श्रद्धांजलि दी, जिनकी वजह से दृष्टिबाधित बच्चे भी आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। सक्षम संस्थान के परिसर में हेलेन केलर की तस्वीर भी लगी हुई है, जो यह दर्शाती है कि सबसे सुंदर चीजों को हम न देख सकते हैं, न छू सकते हैं, लेकिन उन्हें महसूस जरूर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में चोरी हुआ नवजात: CCTV कैमरे में भागती दिखी महिला, पुलिस टाइम से नहीं पहुंचती तो…