CG BJP Training Camp: MP के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर, अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल

CG BJP Training Camp: भाजपा छत्तीसगढ़ में सांसद, विधायक और मंत्रियों के लिए 7-9 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी। नड्डा उद्घाटन करेंगे और समापन अमित शाह करेंगे। सुशासन, संगठन और पार्टी की रीति-नीति पर होगा फोकस।

CG BJP Training Camp

CG BJP Training Camp

CG BJP Training Camp: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार एक बड़ा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और मंत्री शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण शिविर 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा। शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे जबकि समापन सत्र को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। आयोजन स्थल के लिए बस्तर या मैनपाट को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।

संगठन और सुशासन की नीतियों से होगा परिचय

तीन दिन चलने वाले इस शिविर (CG BJP Training Camp) में पार्टी जनप्रतिनिधियों को भाजपा की संगठनात्मक यात्रा, सिद्धांत और रीति-नीति की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सुशासन, लोकसंवाद और कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर समन्वय कैसे स्थापित किया जाए, इस पर भी विशेष सत्र होंगे। प्रत्येक दिन अलग-अलग सत्रों में संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता और सरकार के अनुभवी पदाधिकारी मार्गदर्शन देंगे।

[caption id="attachment_846660" align="alignnone" width="1086"]CG BJP Training Camp अमित शाह और जेपी नड्डा[/caption]

विष्णुदेव साय और डॉ. रमन सिंह देंगे दिशा

शिविर (CG BJP Training Camp) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीनों दिन मौजूद रह सकते हैं। वे खुद भी सत्रों को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने अनुभव साझा करते हुए बताएंगे कि एक जनप्रिय और नीतिनिष्ठ जनप्रतिनिधि कैसे बना जाता है। पार्टी के लिए प्रतिबद्धता और सिद्धांतों पर टिके रहना भी मुख्य बिंदुओं में शामिल रहेगा।

सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान

भाजपा संगठन द्वारा कार्यक्रम के लिए स्थान चयन की प्रक्रिया जारी है। बस्तर और मैनपाट जैसे शांत, सुरक्षित और सुविधाजनक स्थानों को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही प्रतिभागियों के ठहरने, भोजन और समस्त आयोजन की व्यवस्थाएं उच्चस्तर पर की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, रायपुर-दुर्ग समेत इन जिलों में अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी

शून्य से शिखर तक की यात्रा को समझाना

शिविर के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि भाजपा ने किस प्रकार शून्य से शिखर तक की राजनीतिक यात्रा पूरी की। इसका उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को भाजपा के मूल सिद्धांतों से जोड़ना और उन्हें जनता के साथ आत्मीय संवाद के लिए तैयार करना है। यह आयोजन न केवल एक प्रशिक्षण का माध्यम है, बल्कि भाजपा की विचारधारा को मजबूत करने का भी प्रयास है।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: हाईवे किनारे शराब दुकानें, ढाबे-डंपर बन रहे हादसों की वजह, हाईकोर्ट ने सरकार, NTPC और SECL से मांगा जवाब

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article