CG BJP Mayor Candidate List: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा अपनाई गई सफल रणनीति को अब पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में भी लागू करने जा रही है। बीजेपी इस बार भी प्रत्याशियों की सूची पहले जारी करने की योजना बना रही है।
शीर्ष नेताओं की बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय
आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ शीर्ष नेताओं की बैठक हुई, जिसमें दो महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक में यह तय किया गया कि 24-25 जनवरी तक महापौर के प्रत्याशियों की सूची फाइनल कर दी जाएगी। इस संदर्भ में पार्टी ने तैयारियां शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
इसके अलावा, एक और अहम निर्णय लिया गया कि प्रत्याशियों का चयन आरक्षण के आधार पर किया जाएगा। यानी जिस वर्ग के लिए किसी सीट का आरक्षण होगा, वहां उसी वर्ग का प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा।
सामान्य वर्ग की सीटों पर केवल सामान्य वर्ग का ही प्रत्याशी होगा
इससे पहले एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर दूसरे वर्ग के प्रत्याशी खड़े किए जाते थे, जबकि सामान्य वर्ग की सीटों के लिए स्थिति जटिल थी, क्योंकि वहां विभिन्न जातियों या वर्गों के प्रत्याशी और महिलाओं को भी प्रत्याशी बनाया जाता था। लेकिन अब स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सामान्य वर्ग की सीटों पर केवल सामान्य वर्ग का ही प्रत्याशी होगा।
महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर भी पार्टी को पहले से ही तैयारी करने का निर्देश दिया गया है, और यह तय किया गया है कि 24-25 जनवरी तक महापौर के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
विधानसभा चुनाव में पहले प्रत्याशियों घोषित करने का फायदा
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को पहले घोषित करने का जो फायदा बीजेपी को हुआ था, उसे देखते हुए पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में भी इसी रणनीति का पालन करने की योजना बना रही है। इससे प्रत्याशी को तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा और यदि किसी प्रत्याशी के बारे में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे सही समय पर संभाला जा सकेगा।