Advertisment

छत्तीसगढ़ में लापरवाही का शिकार हुई बाइसन: एक्सपायर इंजेक्शन लगाने से मौत होने का दावा, वन विभाग के दस्तावेजों से खुलासा

CG Bison Death: छत्तीसगढ़ में लापरवाही का शिकार हुई बाइसन, एक्सपायर इंजेक्शन लगाने से मौत होने का दावा, वन विभाग के दस्तावेजों से खुलासा

author-image
Harsh Verma
CG Bison Death

CG Bison Death: छत्तीसगढ़ के वन्यजीव संरक्षण पर एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 25 जनवरी को बरनावापारा अभ्यारण्य से गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व भेजी गई मादा सब एडल्ट बाइसन की 12 घंटे की ट्रक यात्रा के बाद मौत हो गई।

Advertisment

वन विभाग के दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि बाइसन की मौत प्राकृतिक नहीं थी, बल्कि वह एक बड़ी लापरवाही का शिकार हुई।

बाइसन को बेहोश करने के लिए दी गई थी कैपटीवान दवा

बड़े वन्यजीवों को ट्रांसलोकेट करने से पहले बेहोश करने के लिए एक शक्तिशाली दवा दी जाती है। इसके प्रभाव को समाप्त करने के लिए एंटीडोट का इंजेक्शन लगाया जाता है।

दुर्भाग्य से, इस बाइसन को बेहोश करने के लिए "कैपटीवान" नामक अत्यंत ताकतवर दवा दी गई, जो मोर्फिन से तीन से आठ हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली होती है।

Advertisment

लेकिन उसे होश में लाने के लिए जो "एक्टिवोन" दवा दी गई, वह 10 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। इस कारण से कैपटीवान का प्रभाव खत्म नहीं हो पाया और बाइसन की मौत कई घंटों तक बेहोशी की स्थिति में रहने से हो गई।

लंबे समय तक बेहोश रहने पर श्वसन दर हो जाती है धीमी 

बाईसन की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

यदि किसी वन्यजीव को होश में लाने के लिए उपयुक्त दवा नहीं दी जाती है या वह अप्रभावी हो जाती है, तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं। लंबे समय तक बेहोशी की स्थिति में रहने से उसकी श्वसन दर धीमी हो जाती है, जिससे दम घुटने की संभावना बढ़ जाती है।

इसके अलावा, रक्तचाप और हृदय गति में अनियमितता आ सकती है, जिससे हृदयाघात तक हो सकता है। इस प्रकार की परेशानियों के कारण मादा बाइसन की मृत्यु हुई होगी।

Advertisment
दक्षिण अफ्रीका की वाइल्डलाइफ फार्मास्युटिकल्स से मंगवाई गई थीं दवाएं 

बेहोश करने वाली "कैपटीवान" और होश में लाने वाली "एक्टिवोन" दोनों ही दवाएं दक्षिण अफ्रीका की वाइल्डलाइफ फार्मास्युटिकल्स से दिसंबर 2022 में मंगवाई गई थीं।

"एक्टिवोन" का बैच नंबर 123040 था, जिसकी चार शीशियां जंगल सफारी प्रबंधन को प्राप्त हुई थीं। कंपनी के अनुसार, इनकी एक्सपायरी मार्च 2024 थी, लेकिन जंगल सफारी प्रबंधन ने इसमें से दो शीशियां दिसंबर 2024 में बलौदाबाजार वनमंडल भेज दीं, जहां से 25 जनवरी 2025 को बाइसन को ट्रांसलोकेशन के दौरान इन्हीं एक्सपायर हो चुकी दवाओं का इस्तेमाल किया गया।

वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने बाइसन को न्याय दिलाने की मांग की

impact of climate change : जलवायु परिवर्तन से बढ़ेगा मानव और वन्यजीव संघर्ष  : नितिन संघवी

वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने इस मामले में दस्तावेज सरकार को भेजकर मृत बाइसन को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) से पूछा है कि एक्सपायर दवा का इस्तेमाल क्यों किया गया? वह कौन अधिकारी था जिसने जंगल सफारी से यह दवा बलौदाबाजार वनमंडल भेजी? वह डॉक्टर कौन था जिसने बाइसन को यह कालातीत दवा दी?

Advertisment

सिंघवी ने यह भी सवाल उठाया कि 2018 में बरनावापारा अभ्यारण्य से गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में 40 बाइसन भेजने की अनुमति मिली थी, लेकिन इस पर चार साल तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? फिर जनवरी 2023 में किस अधिकारी ने इसे अपना "ड्रीम प्रोजेक्ट" बनाया, जिसके चलते बाइसन की जान गई?

यह भी पढ़ें: CG Budget 2025: टंकराम वर्मा बोले- प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, बजट में खेल प्रतिभाओं के लिए रहेगा खास

chhattisgarh news Wildlife lover Nitin Singhvi G Bison Negligence Death CG Bison Death Guru Ghasidas Tiger Reserve
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें