केंद्रीय मंत्री के PS से अभद्रता: सीएम के कार्यक्रम में बिलासपुर गए तोखन साहू के निज सचिव पिटते-पिटते बचे, ये वजह

Chhattisgarh Bilaspur News, Police Officer Misbehavior Union Minister PS: कार्यक्रम में केंद्रीय राज्‍य मंत्री के निज सचिव भी पहुंचे। जहां उनके साथ पुलिस अधिकारियों ने अभद्रता की। एक अफसर तो उनकी कॉलर ही पकड़ने वाले थे

Chhattisgarh Bilaspur News

Chhattisgarh Bilaspur News

Chhattisgarh Bilaspur News: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर में शनिवार को मुख्‍यमंत्री एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्‍य मंत्री तोखन साहू भी पहुंचे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्‍य मंत्री के निज सचिव भी पहुंचे। जहां उनके साथ पुलिस अधिकारियों ने अभद्रता की। एक अफसर तो उनकी कॉलर ही पकड़ने वाले थे, ऐसा कहा जा रहा है। विच बचाव कर मामले को शांत कराया गया। पीएस पुलिस के हाथो पिटते-पिटते बचे।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर (Chhattisgarh Bilaspur News) में सीएम के कार्यक्रम में जाते वक्‍त तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू को इस आयोजन में अंदर जाने से रोक दिया। निजी सचिव ने अपना परिचय दिया और दस्तावेज दिखाए इसके बाद भी पुलिस ने उन्‍हें जाने नहीं दिया। उसके साथ धक्का-मुक्की की, उनका अपमान किया। यह घटना उस समय गंभीर हो गई जग सीएसपी नितेश साहू का कॉलर पकड़ने के लिए आगे आए। जैसे-तैसे कर मामला शांत कराया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध

बता दें कि बिलासपुर (Chhattisgarh Bilaspur News) के सरकंडा में नायब तहसीलदार के साथ पुलिस की मारपीट के बाद अब पुलिस की फिर से दादागिरी सामने आई है। जहां अब पुलिस ने केंद्रीय राज्‍य मंत्री के निज सचिव से अभद्रता की है। पीएस के अपनी बात समझाने के बाद भी पुलिस ने अपना व्‍यवहार चेंज नहीं किया। इसके कारण विवाद बढ़ गयाद्य इस मामले में अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। साथ ही पुलिस पर जानबूझकर अपमान करने का आरोप लगाया है। अब यह पूरा मामला आईजी के संज्ञान में भी लाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कोरबा में RTO की गुंडागर्दी: जांच के नाम पर अधिकारी और स्‍टाफ ने ट्रक ड्राइवर के साथ की मारपीट; लूट, वीडियो वायरल

नायब तहसीलदार के साथ की थी मारपीट

बता दें कि 16 नवंबर की रात को भी बिलासपुर (Chhattisgarh Bilaspur News) के सरकंडा थाना प्रभारी व उसकी टीम के द्वारा नायब तहसीलदार पुष्‍पराज मिश्रा के साथ थाने ले जाकर मारपीट की थी। साथ ही तहसीलदार के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया है। यह मामला शांत नहीं हुआ था कि पुलिस ने फिर बड़ी हरकत कर दी।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में सरकंडा थाना के TI को किया गया लाइन अटैच: नायब तहसीलदार से फोन पर की थी अभद्रता, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article