बिलासपुर स्कूल ब्लास्ट: चार स्टूडेंट्स हिरासत में, छात्रा नहीं शिक्षिका थी असली टारगेट, ऑनलाइन मंगवाया था विस्फोटक

Bilaspur School Blast Case Update: बिलासपुर स्कूल ब्लास्ट मामला, चार स्टूडेंट्स हिरासत में, छात्रा नहीं शिक्षिका थी असली टारगेट, ऑनलाइन मंगवाया था विस्फोटक

Bilaspur School Blast Case Update

Bilaspur School Blast Case Update: बिलासपुर में स्कूल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने चार स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान सबूत मिलने के बाद आठवीं कक्षा के दो छात्र और दो छात्राओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को यह भी पता चला कि ब्लास्ट का असली टारगेट चौथी कक्षा की छात्रा नहीं, बल्कि स्कूल की एक शिक्षिका थी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी का निधन: मतदान प्रक्रिया जारी रही, गांव में बाद में पहुंची मौत की खबर

[caption id="" align="alignnone" width="603"]publive-image घटना शुक्रवार सुबह सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में हुई[/caption]

पटना से ऑनलाइन विस्फोटक मंगवाया गया था

शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी स्टूडेंट्स ने शिक्षिका को निशाना बनाने के लिए पटना से ऑनलाइन विस्फोटक मंगवाया था। हालांकि, इस विस्फोट की चपेट में चौथी कक्षा की छात्रा स्तुति मिश्रा आ गई और बुरी तरह झुलस गई।

स्कूल के टॉयलेट में रखा गया था विस्फोटक

[caption id="" align="alignnone" width="600"]publive-image विस्फोटक को स्कूल के टॉयलेट में रखा[/caption]

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर विस्फोटक को स्कूल के टॉयलेट में रखा था। इन स्टूडेंट्स का दावा था कि वे इसे केवल शरारत के तौर पर कर रहे थे, लेकिन यह घटना इतनी गंभीर थी कि इसमें किसी की जान भी जा सकती थी।

124 ए के तहत मामला दर्ज, बाल न्यायालय में होगी पेशी

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कर किसी को आहत करना) के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके बाद, जेजे एक्ट के तहत चारों आरोपी स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया। जल्द ही उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

धमाके के बाद स्कूल में हंगामा, छह स्टूडेंट्स निष्कासित

naidunia_image

घटना शुक्रवार सुबह सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में हुई, जब परीक्षा के दौरान सुबह 10:15 बजे टॉयलेट में विस्फोट हुआ। इस दौरान चौथी कक्षा की छात्रा स्तुति मिश्रा बाथरूम गई थी, जहां विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार को घटना से नाराज अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छह स्टूडेंट्स को निष्कासित कर दिया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पटवारी सस्पेंड: शराब पीकर पहुंचा था टीचर, पटवारी इसलिए निलंबित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article