Advertisment

ट्रेडिंग करने वाले सावधान: 10 रुपए में आपका मोबाइल नंबर बेच रही डेटा कंपनी, इन्‍हें खरीद ठगी करते थे बदमाश, अब अरेस्‍ट

Chhattisgarh Bilaspur Share Market Trading and Cyber Fraud Case बाजार में अब आपके नंबर मात्र 10 रुपए में बेचे जा रहे हैं। ये वो नंबर हैं, जिनके माध्‍यम से लोग नए-नए शेयर मार्केट से जुड़कर ट्रेडिंग कर रहे हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Cyber Fraud

CG Cyber Fraud

CG Cyber Fraud: बाजार में अब आपके नंबर मात्र 10 रुपए में बेचे जा रहे हैं। ये वो नंबर हैं, जिनके माध्‍यम से लोग नए-नए शेयर मार्केट से जुड़कर ट्रेडिंग कर रहे हैं। इन मोबाइल नंबरों को खरीदकर शातिर ठग (CG Cyber Fraud) लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर साइबर पुलिस के द्वारा गुजरात से शातिर ठगों को अरेस्‍ट किया।

Advertisment

जानकारी मिली है कि आरोपी डेटाबेस कंपनी से संपर्क कर उनसे अलग-अलग तीन श्रेणियों के नंबर खरीदते थे। ये वही नंबर होते थे, जिनसे ठगी (CG Cyber Fraud) करने की गुंजाइश अधिक रहती है। इन नंबरों की कीमत मात्र 10 रुपए ही रहती थी। इस मामले में गुजरात से अरेस्‍ट आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। उसके साथियों की तलाश जारी है, जिनकी पहचान मीतुल और गजेंद्र के रूप में हुई।

41 लाख की धोखाधड़ी के बाद बड़ी सफलता

बिलासपुर साइबर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धरमजयगढ़ नीचेपारा निवासी आनंद अग्रवाल (45) ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की थी। पीड़ित ने जानकारी दी थी कि शेयर मार्केट (Share Market) में अधिक लाभ दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद 3 करोड़ 48 लाख का इन्‍वेस्‍ट कराया। इसके बाद शातिर ठगों ने 41 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच में लिया गया।

जांच के बाद आरोपी को गुजरात से किया अरेस्‍ट

CG Bilaspur Cyber Fraud

इस मामले की जांच शुरू की और पुलिस की टीम ने धोखाधड़ी (CG Cyber Fraud) में इस्‍तेमाल मोबाइल नंबर, बैंक खाते और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी एकत्रित की। जांच में सुराग मिला कि आरोपी गुजरात के अलग-अलग शहरों में रहते हैं। इसके बाद पुलिस की टीम गुजरात पहुंची। जहां मेहसाणा से आरोपी चिराग ठाकोर (21) निवासी ठाकोर वास, मंडाली थाना खैरालू जिला मेहसाणा को अरेस्‍ट किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG चुनाव में OBC आरक्षण मुद्दा: पंचायत इलेक्‍शन में पिछड़ा वर्ग को क्‍यों नहीं मिल पाई सीटें? अरुण साव ने बताई बड़ी वजह

आरोपी ने बताया नंबर खरीदते थे

साइबर पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा (CG Cyber Fraud) हुआ। आरोपी ने बताया कि वे प्रीमियम बल्‍क डेटा वेबसाइड से शेयर ट्रेडिंग करने वालों के नंबर खरीदते, इसके बाद आगे की प्‍लानिंग करते थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ठगी करने वाले ऑनलाइन वेबसाइट से शेयर ट्रेडिंग करने वालों का रिकॉर्ड मोबाइल नंबर खरीदते।

वेबसाइड पर तीन श्रेणियों में नंबर उपलब्ध कराया जाता है। इस दौरान जो लोग हाल ही में शेयर मार्केट से जुड़े हैं और ट्रेडिंग शुरू की है, उनके नंबर मात्र 10 रुपए में मिल जाते थे। ये पूरी जानकारी आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया।

Advertisment

1 रूपए में भी खरीदा नंबर

कंपनी से शातिर बदमाशों (CG Cyber Fraud) ने तीन श्रेणी में नंबर खरीदे, जिसमें पहली श्रेणी में 10 रुपए प्रति नंबर। दूसरी श्रेणी में उन लोगों के नंबर खरीदते जिनको कुछ महीने ही ट्र‍ेडिंग करते हुआ है। इन नंबरों की कीमत पांच रुपए थी। वहीं तीसरी श्रेणी में उन नंबरों को रखा गया है जो लंबे समय से ट्रेडिंग कर रहे हैं, इनके नंबरों की कीमत एक रुपए रखी गई है। जिनका डाटा कंपनी के द्वारा उपलब्‍ध कराया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: BCCI New Rule: क्रिकेटरों के लिए नए सख्त नियम लागू, दौरे पर हर टाइम साथ नहीं रहेंगी पत्नियां

bilaspur CG Cyber Fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें