CG Bilaspur Sanju murder case : संजू हत्याकांड के चौथे दिन पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CG Bilaspur Sanju murder case : संजू हत्याकांड के चौथे दिन पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में संजू हत्याकांड मामले में चौथे दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिस्टल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों की आरोपी रायगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं मामले में अब तक पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा बदमाशों से पूछताछ की है। पुलिस को शक है कि संजू की हत्या करने के लिए पड़ोसी राज्यों से शूटरों बुलाया गया है। वहीं पुलिस का मानन है कि कहीं न कहीं इस केस का कनेक्शन एमपी से हो सकता है। वहीं संजू के छोड़े भाई पर भी पुलिस का शक की सुई अटकी हुई है, क्योंकि अब तक उसका भी कोई पता नहीं चल सकता है।

बता दें कि तीन दिन पहले बुधवार को सरेराह बिलासपुर में कर में संजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक नीले रंग की कार को भी बरामद किया था। अब कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों से पुलिस को पिस्टल नुमा हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि इन हथियारों का उपयोग संजू की हत्या किए जाने में किया गया है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए युवकों ने ही शूटरों के लिए हथियार उपलब्ध कराए हैं। पकड़े गए दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में पूछताछ करते हुए पुलिस कड़ियां जोड़ने में लगी हुई है, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर है।

वहीं इस मामले में SSP पारुल माथुर ने बताया है कि मामले की जांच के लिए 22 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है। टीम में पुलिस के अधिकारियों से लेकर टीआई, एसआई और कांस्टेबल शामिल हैं। जांच के लिए पड़ोसी राज्यों के लिए भी टीम को रवाना किया जाएगा। इस मामले में पुलिस को शक है कि हत्या की वारदात को प्रोफेशनल शूटरों द्वारा अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article