/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bilaspur-SDM-Vehicle-Accident.webp)
Bilaspur SDM Vehicle Accident: बिलासपुर (Bilaspur) के कोनी थाना (Koni Police Station) क्षेत्र के तुर्काडीह (Turkadeeh) के पास 9 अगस्त को राखी (Rakhi) के दिन हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। हादसे में एक गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो छोटे बच्चे घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिवार बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक पर पति, पत्नी और दोनों बच्चे सवार थे। तभी पीछे से आ रही SDM की सरकारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। महिला को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद चालक और वाहन फरार
हादसे के बाद सरकारी वाहन और उसका चालक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन वाहन और चालक का कोई पता नहीं चल सका। इससे लोगों में नाराजगी और गुस्सा बढ़ गया।
ग्रामीणों ने खुद खोज निकाला वाहन
घटना के तीन दिन बाद, ग्रामीणों ने खुद अपनी कोशिशों से आरोपी वाहन को खोज निकाला और सीधे थाने में ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तुरंत FIR दर्ज करने की मांग की।
परिजनों का आरोप और मांग
मृतका के परिजनों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है। उन्होंने मांग की कि दोषी चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए।
कोनी थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। FIR दर्ज करने और आरोपी चालक की गिरफ्तारी पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गलती कानून में नहीं, उसके दुरुपयोग में है: सुप्रीम कोर्ट ने भूपेश बघेल की याचिका खारिज की, ED की जांच जारी रहेगी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us