बिलासपुर में जहरीली शराब से 7 की मौत: महुआ शराब पीने के बाद सरपंच के भाई समेत सात ने तोड़ा दम, 4 की हालत गंभीर

CG Bilaspur Poisonous Liquor: बिलासपुर जिले में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें सिम्स (शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय) में भर्ती कराया गया है। मौतों की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव की है।

CG Bilaspur Poisonous Liquor

CG Bilaspur Poisonous Liquor

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें सिम्स (शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय) में भर्ती कराया गया है। मौतों की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पहले एक व्यक्ति की मौत हुई, फिर दो और लोगों की जान चली गई। शुरुआत में इसे बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत होने के बाद पता चला कि यह सिलसिला जहरीली महुआ शराब पीने के कारण हुआ है। मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के निवासी थे।

मृतकों में सरपंच का भाई भी शामिल

जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में गांव के सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल ने बताया कि अब तक 7 से 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग सिम्स में भर्ती हैं।

गांव में पिछले दिनों से बीमारी का असर

Bilaspur Poisonous Liquor

स्थानीय लोगों के अनुसार, लोफन्दी गांव में पिछले तीन-चार दिन से महुआ शराब पीने के बाद लोग बीमार पड़ रहे थे। इस दौरान एक-एक कर तीन लोगों की मौत हो गई, लेकिन तब तक किसी को शराब के कारण मौत होने का संदेह नहीं था। शुक्रवार को एक साथ चार लोगों की मौत होने के बाद ही जहरीली शराब का मामला सामने आया।

पोस्टमॉर्टम और जांच जारी

अब तक तीन लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है, जबकि एक शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: 5वीं-8वीं परीक्षा विवाद: सालभर CBSE का कोर्स पढ़ाया, अब CG बोर्ड लेगा पेपर; बच्‍चों पर संकट पालकों में आक्रोश

गांव में अवैध शराब की बिक्री का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 8-10 साल से गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि आबकारी और पुलिस की टीम आती है, लेकिन मामले को दबा दिया जाता है। शिकायत करने पर केवल दिखावे की कार्रवाई की जाती है, जिसके कारण अवैध शराब की बिक्री जारी है।

पुलिस और अधिकारियों का बयान

घटनास्थल पर पहुंचे टीआई नवीन देवांगन और एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने मामले में किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Gold Price Hike: इंदौर में फिर महंगा हुआ सोना, रिकार्ड स्तर पर पहुंची चांदी, खरीदने से पहले जान लें कीमतें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article