CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ से शुरू हुई दिल्ली के लिए उड़ान, जानें कितना होगा फ्लाइट का किराया और टाइमिंग?

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए विमान सेवा आज से शुरू होने जा रही है। यह फ्लाइट एलायंस एयर शुरू करेगी।

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ से शुरू हुई दिल्ली के लिए उड़ान, जानें कितना होगा फ्लाइट का किराया और टाइमिंग?

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए विमान सेवा आज से शुरू होने जा रही है। यह फ्लाइट एलायंस एयर शुरू करेगी, जो विंटर सीजन में सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

इसके अलावा बिलासपुर से दिल्ली के लिए जबलपुर होकर चलने वाली फ्लाइट अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। सोमवार को एक भी फ्लाइट नहीं उड़ेगी।

publive-image

ये है शेड्यूल

विन्टर शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली से बिलासपुर सीधी फ्लाईट सुबह 9 बजे उड़ान भर कर 11:15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह फ्लाईट दोपहर 3:15 पर बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम 5:25 बजे दिल्ली में वापस जायेगी।

फ्लाईट का किराया 

वर्तमान स्थिति पर बात करें, तो बिलासपुर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया लगभग 7,000 रुपए है। इससे बिलासपुर समेत सरगुजा और रायगढ़ जैसे अन्य स्थानों के यात्री रायपुर जाने की आवश्यकता से बच सकेंगे, जिससे उनका समय और पैसे दोनो की बचत होगी।

Image

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति लगातार बिलासपुर से देश की चारो महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग करती रही है।

प्रयागराज फ्लाईट के समय में भी बदलाव

इस उड़ान के कारण प्रयागराज फ्लाईट के समय भी बदलाव किया गया है। यह अब 11:45 बजे बिलासपुर से उड़कर दोपहर 1:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और 1:30 पर वहां से उड़कर दोपहर 2:45 बिलासपुर वापस आ जायेगी। यही फ्लाइट वापस फिर दिल्ली जाएगी और साथ ही बिलासपुर दिल्ली वाया जबलपुर का समय पहले जैसा ही रखा गया है।

ये भी पढ़ें:

Election 2023: 15 दिन तक MP में दिग्गज नेताओं की फौज, कौन-कब करेगा प्रचार, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित ये होंगे शामिल

MP Election 2023: PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी

HSRP Facts: गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साइड पर क्यों लिखा होता है IND? जानिए क्यों ये है जरूरी

CG Bilaspur News, Bilaspur News, Bilaspur To Delhi Flight, Winter Flight Schedule, Chattisgarh News, CG News, सीजी बिलासपुर समाचार, बिलासपुर समाचार, बिलासपुर से दिल्ली उड़ान, शीतकालीन उड़ान अनुसूची, छत्तीसगढ़ समाचार, सीजी समाचार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article