CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सकरी थाना (Sakri Police Station) क्षेत्र के बहतराई (Bahtarai) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना रविवार सुबह 8:30 बजे की है, जब गौरीशंकर साहू (Gaurishankar Sahu) और उसकी पत्नी रत्ना साहू (Ratna Sahu) के बीच उनकी बच्ची की छट्ठी को लेकर विवाद हो गया।
गुस्से में तवे से किए ताबड़तोड़ वार, मौके पर मौत
विवाद इतना बढ़ गया कि गौरीशंकर ने आपा खो दिया और पास में रखे तवे (Pan) से पत्नी के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। रत्ना लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई, लेकिन आरोपी ने हमले नहीं रोके और तब तक मारता रहा जब तक उसकी पत्नी ने दम नहीं तोड़ दिया।
हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी, खुद दी पुलिस को सूचना
हत्या के बाद आरोपी गौरीशंकर खुद सकरी थाने (Sakri Police Station) पहुंच गया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने डायल 112 (Dial 112) पर कॉल कर भी सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पूरा घर खून से सना हुआ था। महिला का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।
घर में कोई नहीं था मौजूद, तवा बरामद
घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी और उनकी उपस्थिति में पंचनामा (Panchnama) कर शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजा। हत्या में उपयोग किया गया तवा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। टीआई प्रदीप आर्य (TI Pradeep Arya) एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: कोरबा में सनकी आशिक ने पूर्व प्रेमिका पर चाकू से किया जानलेवा हमला, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हालत बेहद नाज़ुक