छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने इस जिले के इमाम को भेजा नोटिस: वक्फ संशोधन विधेयक पर भड़काऊ बयान देने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

CG Waqf Board Notice: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने इस जिले के इमाम को भेजा नोटिस, वक्फ संशोधन विधेयक पर भड़काऊ बयान देने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

CG Waqf Board Notice

CG Waqf Board Notice: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित तालापारा की हुसैनी मस्जिद (Hussaini Masjid) के इमाम सैय्यद जहीर साहब आगा (Syed Zaheer Sahib Agha) पर वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर मस्जिद में कथित भड़काऊ बयान देने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड (Chhattisgarh Waqf Board) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने दी ये जानकारी

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज (Dr. Saleem Raj) ने जानकारी दी कि इमाम द्वारा शुक्रवार की नमाज के बाद मस्जिद में राजनीतिक और भड़काने वाले बयान दिए गए, जबकि बोर्ड द्वारा पहले ही निर्देश जारी किया गया था कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक चर्चा या उकसावे वाली बातें नहीं की जाएं।

बोर्ड को मिली शिकायतों के अनुसार, इमाम ने न सिर्फ केंद्र सरकार की आलोचना की, बल्कि उन मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की जो वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं।

डॉ. सलीम राज ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और अगर इमाम का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ शासकीय कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

क्या है वक्फ संशोधन विधेयक?

हाल ही में संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक वक्फ संपत्तियों (Waqf Properties) के बेहतर प्रबंधन और विवादों के समाधान के लिए सरकार को अधिक अधिकार देने की बात करता है।

यह विधेयक केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री द्वारा पेश किया गया था और इसे लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने पारित कर दिया है। अब यह राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून का रूप ले लेगा।

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी: हादसे में 2 की मौत, 30 घायल, अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे थे सभी लोग

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें: रेलवे ने 50 ट्रेनों को किया रद्द, 6 गाड़ियों के मार्ग में किया परिवर्तन, देखें सूची

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article