बिलासपुर में 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग में चल रहा था OYO होटल: बोर्ड हटाकर बिना अनुमति हो रहा था संचालन, निगम ने किया सील

Bilaspur Illegal OYO Hotel: बिलासपुर में 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग में चल रहा था OYO होटल, बोर्ड हटाकर बिना अनुमति हो रहा था संचालन, निगम ने किया सील

Chhattisgarh News

Bilaspur Illegal OYO Hotel: बिलासपुर (Bilaspur) के बहतराई रोड (Bahatarai Road) स्थित गीतांजलि सिटी फेस-1 (Geetanjali City Phase-1) में नगर निगम (Nagar Nigam) की बिना अनुमति के तीन मंजिला बिल्डिंग खड़ी कर दी गई थी।

खास बात ये कि इस अवैध इमारत में OYO होटल (OYO Hotel) का संचालन किया जा रहा था। मामला सामने आने के बाद अब नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें: रायपुर में कारोबारी के फ्लैट में घुसकर लूट: नकाबपोशों ने गन प्वाइंट पर डेढ़ करोड़ की चांदी लूटी, CCTV का DVR भी साथ गए

पार्षद रेखा पांडेय की शिकायत पर हुआ एक्शन

[caption id="" align="alignnone" width="1599"]publive-image निगम ने अवैध बिल्डिंग को सील कर दिया[/caption]

स्थानीय पार्षद रेखा पांडेय (Councilor Rekha Pandey) ने निगम कमिश्नर से लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि होटल के चलते क्षेत्र में सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और आए दिन संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इस पर नगर निगम की भवन शाखा (Building Department) ने स्थल निरीक्षण किया।

नक्शा पास नहीं, 17 कमरे तैयार

जांच में सामने आया कि यह बिल्डिंग गायत्री केडिया (Gayatri Kedia) नामक महिला की है। लेकिन, इसका नक्शा नगर निगम से पास नहीं कराया गया था। इसके बावजूद यहां 17 कमरों वाला होटल बना लिया गया था, जो कि पूरी तरह नियमों के खिलाफ है।

बोर्ड हटाया, लेकिन संचालन जारी रखा गया

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image विरोध के बाद OYO का बोर्ड तो हटा दिया गया, लेकिन होटल का संचालन जारी रहा।[/caption]

स्थानीय विरोध के बाद OYO का बोर्ड तो हटा दिया गया, लेकिन होटल का संचालन चोरी-छिपे जारी रहा। जब निगम की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां स्टाफ मौजूद था लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी, FIR भी होगी

नगर निगम अधिकारियों ने साफ किया है कि बिना अनुमति के बनाए गए निर्माणों और अवैध व्यवसायों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के मामलों में आगे से सीधे एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG में पुरानी गाड़ियों पर नया टैक्स: दिल्ली की सेकंड हैंड कारों की बिक्री पर लगा ब्रेक, अब 1% टैक्स देना होगा अनिवार्य

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article