छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: राजस्व दस्तावेजों में पट्टेधारियों का नाम दर्ज करने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला?

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला, राजस्व दस्तावेजों में पट्टेधारियों का नाम दर्ज करने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला?

Bilaspur High Court

Bilaspur High Court: मध्य प्रदेश सरकार ने 5 मई 1997 को गरीब भूमिहीन ग्रामीणों को जीवनयापन के लिए शासकीय भूमि के पट्टे आवंटित किए थे। हालांकि, विभागीय अधिकारियों के दबाव के कारण 28 वर्षों बाद भी यह जमीन न तो राजस्व दस्तावेजों में दर्ज हो सकी और न ही किसानों को इसका वास्तविक कब्जा मिल पाया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एसीबी की दो बड़ी कार्रवाई: तीन लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार, घूसखोर एएसआई भी रंगे हाथों पकड़ा गया

हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

मुंगेली: एक दिन में 30 नए COVID-19 केस, कलेक्टर ने 28 मई तक किया टोटल लॉकडाउन - News18 हिंदी

किसानों की याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाई कोर्ट ने मुंगेली जिले के कलेक्टर और तहसीलदार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि किसानों की पट्टे वाली जमीन को राजस्व अभिलेखों में शामिल किया जाए और बटांकन एवं सीमांकन की प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके बाद याचिकाकर्ताओं को उनकी भूमि का कब्जा दिलाने के लिए भी आदेश दिया गया है।

क्या है मामला?

रामेश्वर पुरी गोस्वामी और उमेद राम यादव ने अधिवक्ता मिर्जा हफीज बेग के माध्यम से बिलासपुर हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। याचिका में बताया गया कि ग्राम परसवारा, तहसील लोरमी में स्थित शासकीय भूमि (रकबा 15/1, कुल 118.2510 हेक्टेयर) में से एक-एक एकड़ जमीन गरीब किसानों को आवंटित की गई थी।

नजूल भूमि का पट्टा नवीनीकरण नहीं कराने पर होगी बेदखली की कार्रवाई

पट्टा मिलने के बावजूद सरकार ने इस भूमि को राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं किया, जिससे किसान न तो अपनी जमीन का बटांकन एवं सीमांकन करा सके और न ही उस पर कब्जा प्राप्त कर सके। वन विभाग के अधिकारियों ने पट्टाधारकों को जमीन पर पौधे लगाने तक से रोक दिया।

न्याय के लिए लड़ाई

18 पट्टाधारियों ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भूमि का कब्जा दिलाने और राजस्व रिकॉर्ड में उसे दर्ज कराने की मांग की थी। हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 16 अगस्त 2022 को पट्टे की भूमि का सीमांकन और बटांकन पूरा कर कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

इस फैसले से उन गरीब किसानों को राहत मिलेगी, जो 28 वर्षों से अपने हक के लिए लड़ रहे थे। यह मामला सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन में देरी और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है।

यह भी पढ़ें: CG Board Exam 2024-25: परीक्षा में इस कैटेगरी के छात्रों को 10वीं-12वीं में मिलेंगे बोनस अंक, स्‍कूलों से मांगी जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article